सुभाष घई ने नेहल वडोलिया के आरोपों पर दी सफाई, इंटाग्राम पोस्ट में लिखी ये बात
- Advertisement -
by: vijay nandan
मुम्बई: फिल्ममेकर सुभाष घई पर हाल ही में अभिनेत्री नेहल वडोलिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनके साथ ज़बरन किस करने की कोशिश की। अब घई ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है।
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गार्डन की तस्वीर साझा की और लिखा कि,
“अगर कोई युवा आपके पास मार्गदर्शन के लिए आता है तो वरिष्ठ लोगों का कर्तव्य है कि वे उसकी मदद करें। लेकिन आजकल अनजान लोगों से मिलना डरावना हो गया है। कई लोग केवल पब्लिसिटी के लिए सोशल मीडिया पर सही या गलत बयान देते हैं। भगवान उनका भला करे। एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए आपसी सम्मान सबसे जरूरी है।”
नेहल वडोलिया के आरोप
विवादित वेब सीरीज और बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाने वाली नेहल वडोलिया ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका बॉयफ्रेंड, जो उस समय सुभाष घई का मैनेजर था, उन्हें उनके घर लेकर गया। वहाँ ड्रिंक के दौरान माहौल असहज हो गया। नेहल के मुताबिक, घई ने उनसे निजी बातें कीं और उन्हें असहज महसूस कराया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाथरूम से लौटने के बाद जब वे कमरे में थीं तो घई बहुत करीब आ गए और उनके गाल पर किस कर दिया। नेहल का कहना है कि वह लिप्स पर किस करने वाले थे, तभी उन्होंने पीछे हटकर स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश की।
विवाद के बाद उठे सवाल
नेहल ने इस घटना के बाद उस लड़के से ब्रेकअप कर लिया और कहा कि उन्हें उस पर भी भरोसा नहीं रहा। उनके मुताबिक, सुभाष घई के मैनेजर के रूप में काम करने वाले उस लड़के को पहले से ही सब पता था।
नेहल वडोलिया का करियर
नेहल वडोलिया बोल्ड वेब सीरीज और सी-ग्रेड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘मस्तराम’, ‘फुलझड़ी’ और ‘जलेबी बाई’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। नेहल वडोलिया एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो वेब सीरीज़ और बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स और टीवी शोज़ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आई बोल्ड वेब सीरीज़ से मिली।
वेब सीरीज़ और डिजिटल कंटेंट
मस्तराम (MX Player) – इस वेब सीरीज़ में नेहल के बोल्ड किरदार को काफी चर्चा मिली।
फुलझड़ी (Ullu App) – इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई।
जलेबी बाई (Ullu App) – इस वेब सीरीज़ ने भी उन्हें लोकप्रियता दिलाई।
अन्य काम
नेहल कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी पहचान बोल्डनेस और ग्लैमरस इमेज के कारण है। सोशल मीडिया पर भी नेहल काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोशूट व प्रोजेक्ट्स की झलकियां शेयर करती रहती हैं।