BY: MOHIT JAIN
मध्यप्रदेश में मौसम से लेकर राजनीति और निवेश तक कई बड़ी खबरें सुर्खियों में हैं। कहीं भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है तो कहीं उद्योगों में बड़े निवेश से रोजगार की उम्मीद जगी है। साथ ही, ऐतिहासिक बलिदान दिवस से लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश तक, प्रदेश की ताज़ा गतिविधियाँ जानना ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं आज की 10 बड़ी खबरों पर।
1. एमपी में ज्यादा बारिश, अलर्ट नहीं
सीजन में अब तक 7 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं दिया है। भोपाल और जबलपुर में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।
2. मालवा में 20 हजार करोड़ का निवेश
कंपनियां 500 एकड़ जमीन पर उद्योग स्थापित करेंगी। इससे 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, टेक्सटाइल क्लस्टर भी तैयार होगा, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।
3. शंकर शाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
जबलपुर में आज 167वां बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। जीजीपी के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
4. बाघों के शिकार पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
एमपी और महाराष्ट्र में बाघों के संगठित शिकार के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। यह मामला हाईकोर्ट में दायर याचिका से जुड़ा हुआ है।
5. महाकाल मंदिर समिति नियुक्तियां अवैध
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति में पुजारी और पुरोहित की नियुक्तियों को अदालत ने अवैध करार दिया है। कलेक्टर से तीन माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
6. मोदी का स्वदेशी मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार से संदेश दिया – “गर्व से कहो स्वदेशी है”। उन्होंने दुकानदारों से स्वदेशी बोर्ड लगाने और लोगों से स्वदेशी खरीदने-बेचने की अपील की।
7. ग्वालियर का अजीब केस
ग्वालियर में महिला ने पहले पति पर दहेज का केस किया, फिर 4 माह बाद रेप का आरोप लगाया। लेकिन 6 साल बाद दोनों ने सुलह कर ली।
8. दूषित पानी से बीमारी फैली
एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि दूषित पानी और धान का रकबा बढ़ने से तटीय इलाकों में बीमारी फैली है। भोपाल में इसका असर अधिक देखा गया।
9. इंदौर-भोपाल में बारिश से परेशानी
इंदौर की सड़कों पर पानी भर गया है। भोपाल में भी तेज बारिश हुई। रीवा और सिवनी में पौने 2 इंच बारिश दर्ज की गई। सिवनी में संजय सरोवर बांध के 4 गेट खोलने पड़े।
10. फोन पर चीख, फिर खामोशी
ग्वालियर में महिला कॉन्स्टेबल की हत्या का मामला सामने आया। बेटी ने बताया कि फोन पर पापा की आवाज सुनने के बाद अचानक खामोशी छा गई। मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।





