रिपोर्ट- डॉ. संजय शेखर
मुंगेली। सुशासन त्यौहार के दौरान मुंगेली पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित इंटिग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम की मदद से पुलिस ने एक पेशेवर चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने नगर की पॉश कॉलोनियों में सुनसान घरों को निशाना बनाया था।
चोरी के बाद हवाई जहाज से हुए फरार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे हवाई जहाज से दिल्ली फरार हो गए थे और वहां ऐश कर रहे थे। इन अपराधियों ने मुंगेली नगर के अलग-अलग सुनसान मकानों में ताला तोड़कर नगदी और कीमती जेवरात चुराए थे।
30 लाख से अधिक का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों से
- ₹20,14,740 नगद
- सोने और चांदी के कीमती जेवरात
- एक कार और 3 मोबाइल फोन
बरामद किए हैं। बरामदगी की कुल कीमत लगभग ₹30,19,740 आंकी गई है।
थाना मुंगेली में दर्ज हुई FIR
इस मामले में थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 339 और 340/25 दर्ज किए गए हैं। आरोपियों पर धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस का सख्त प्रहार
मुंगेली पुलिस की इस कार्रवाई ने पेशेवर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन बाज” आगे भी जारी रहेगा और नगर को सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे गैंग पर लगातार प्रहार किया जाएगा।