सरगुजा। लगातार हो रही बारिश ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पोल खोल दी है। अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है और सीपेज की समस्या ने मरीजों और कर्मचारियों को परेशानी में डाल दिया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि मरीजों की जान पर खतरा मंडराने लगा है।
बारिश ने किया अस्पताल को जलमग्न
सरगुजा की बारिश ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं की असलियत उजागर कर दी। मेल सर्जिकल वार्ड के नर्सिंग स्टेशन में लगातार पानी टपक रहा है। सीपेज के कारण दीवारें और फर्श गीली हो चुकी हैं, जिससे अस्पताल में गंदगी और फिसलन बढ़ गई है।
मरीजों और कर्मचारियों की बढ़ी मुसीबत
अस्पताल में भर्ती मरीज और कर्मचारी दोनों ही हालात से परेशान हैं। इलाज कराने आए मरीज अब संक्रमण और हादसों के खतरे से जूझ रहे हैं। वहीं, कर्मचारियों के लिए नर्सिंग स्टेशन पर खड़ा होना तक मुश्किल हो गया है।
सुविधाओं का टोटा और शिकायतों का अंबार
अस्पताल में पहले से ही कई सुविधाओं की कमी है। मरीजों और परिजनों ने बार-बार शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक यह लापरवाही जारी रहेगी।
कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
सीपेज और पानी भराव के कारण अस्पताल में शॉर्ट सर्किट का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने आशंका जताई है कि अगर तुरंत सुधार नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जिम्मेदारों की चुप्पी पर जनता में गुस्सा
अस्पताल की बदहाल स्थिति को लेकर मरीजों और उनके परिजनों में गुस्सा है। वे पूछ रहे हैं कि आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी और कब मिलेगी सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा।