71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है और इस बार बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में दो बड़े सितारों ने बाजी मारी है। शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी को उनकी दमदार फिल्म ‘12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
जहां शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की, वहीं वीडियो में उनके हाथ पर पट्टा बंधा देख फैंस चिंतित हो गए। दूसरी ओर, विक्रांत मैसी ने इस अवॉर्ड को अपने करियर का सबसे बड़ा सम्मान बताया।
शाहरुख खान का पहला नेशनल अवॉर्ड और इमोशनल मैसेज
33 साल लंबे करियर में पहली बार शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 2 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए कहा:
“नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए जिंदगी का सबसे कीमती पल है।
मैं जूरी, चेयरमैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभारी हूं।
मेरी पत्नी और बच्चों का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे हमेशा संभाला।”
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
वीडियो में शाहरुख खान के हाथ पर पट्टा बंधा नजर आया, जिसे देखकर फैंस ने उनकी सेहत पर चिंता जताई।
शाहरुख खान के हाथ पर पट्टा क्यों?
हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे।
हालांकि, उनकी टीम ने साफ किया कि यह चोट नई नहीं है, बल्कि पुरानी इंजरी के इलाज के लिए वह अमेरिका गए थे।
फिर भी, फैंस का कहना है कि वे सुपरस्टार की जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विक्रांत मैसी ने ‘12th फेल’ से जीता दिल
विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ‘12th फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।
इस फिल्म में उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा का किरदार निभाया था।
फिल्म की खास बातें:
- रियल लाइफ पर आधारित कहानी
- दर्शकों को मोटिवेट करने वाला कंटेंट
- विक्रांत मैसी की बेहतरीन और नैचुरल एक्टिंग
विक्रांत ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“ये अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।
‘12th फेल’ हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।”
बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब रानी मुखर्जी के नाम
इस बार बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में रानी मुखर्जी ने बाजी मारी।
उन्हें फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए यह सम्मान मिला।
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी और रानी की एक्टिंग को खूब सराहा गया।
फैंस की प्रतिक्रियाएँ
- शाहरुख खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर #ProudOfSRK ट्रेंड कराया और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।
- विक्रांत मैसी के समर्थकों ने कहा कि यह अवॉर्ड उनके टैलेंट की असली पहचान है।
- रानी मुखर्जी के प्रशंसकों ने भी #CongratulationsRani से बधाई दी।
71वें नेशनल अवॉर्ड्स ने भारतीय सिनेमा को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
जहां शाहरुख खान ने अपने पहले नेशनल अवॉर्ड से इतिहास रच दिया, वहीं विक्रांत मैसी ने अपनी अदाकारी से नए मुकाम हासिल किए।
फैंस अब दोनों सितारों की आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।