बोकारो — बोकारो जनरल अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब न्यू कैजुअल्टी के पास स्थित एक कमरे में लगे एसी में ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ ही आग लग गई और पूरे कैजुअल्टी परिसर में धुआं भर गया। हालांकि समय रहते अस्पताल कर्मियों और सुरक्षा बलों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
धमाके से मचा हड़कंप, मरीजों को किया गया शिफ्ट
धमाके की आवाज सुनते ही अस्पताल में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। उस समय कैजुअल्टी में चार मरीज इलाजरत थे। अस्पताल कर्मियों और सीआईएसएफ के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों को पुराने कैजुअल्टी वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना तुरंत बोकारो स्टील के फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर टीम मौके पर पहुंची और एसी में लगी आग को बुझाने के साथ-साथ खिड़कियों और दरवाजों को तोड़कर धुएं को बाहर निकाला। अस्पताल की नर्सों ने बताया कि एयर कंडीशन में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे कैजुअल्टी में चारों ओर धुआं फैल गया।
डॉक्टर और सुरक्षा कर्मियों ने निभाई अहम भूमिका
मौके पर मौजूद डॉक्टर अवध किशोर ने कहा, “एसी में बाहर की ओर आग लगी थी, जिससे धुआं अंदर फैल गया। शुक्र है कि किसी भी मरीज या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया।”
बोकारो स्टील सुरक्षा कर्मी पोस्ट प्रभारी संजय कुमार ने बताया, “अचानक आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। उनके आने से पहले ही अस्पताल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।”
बड़ा हादसा टलने से राहत
इस घटना ने अस्पताल प्रशासन को सतर्कता की एक बड़ी सीख दी है। यदि अस्पताल कर्मी और सुरक्षा बल समय पर सक्रिय न होते, तो यह घटना एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कैजुअल्टी को सामान्य संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है।