78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर पीएम मोदी ने विकसित भारत से लेकर टेक्नोलॉजी में भारत के बढ़ते कदम को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार और परिवारवाद खत्म करने की बात कही। पीएम मोदी के अलावा अन्य सियासी दलों के नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस खास मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आजादी आसानी से मिल गई थी लेकिन सच ये है कि लाखों लोगों ने कुर्बानी दी, अपना घर छोड़कर भटकते रहे। आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। वे नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं।
केजरीवाल को लेकर क्या बोले संजय सिंह?
इनके अलावा आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। भारत में शिक्षा स्वास्थ का स्तर बेहतर हो, बिजली पानी, माताओं बहनों की बस यात्रा फ्री हो। ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं। देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा जेल हमारे संकल्प को तोड़ नही सकती।’
योगी ने सीएम आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही उन्होंने कहा, “मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया…पीएम मोदी के सुरक्षित हाथों में आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान हमने नए भारत के दर्शन किए…”