BY: Yoganand Shrivastva
रणबीर कपूर स्टारर नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। इस फिल्म में टीवी के राम यानी अरुण गोविल, जो 1987 की क्लासिक ‘रामायण’ में प्रभु श्रीराम की भूमिका में दिखे थे, अब राजा दशरथ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, उस ऐतिहासिक शो में माता सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने इस नई कास्टिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दीपिका ने जताई नाराजगी, कहा- संपर्क तक नहीं किया गया
दीपिका चिखलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि नितेश तिवारी की इस फिल्म से जुड़ने के लिए उन्हें कोई कॉल या संपर्क नहीं किया गया। उन्होंने कहा,
“किसी ने मुझसे इस फिल्म के बारे में बात करने की ज़रूरत तक नहीं समझी। ऐसा लगता है कि मैं उनके लिए प्रासंगिक ही नहीं रही।”
अरुण गोविल को दशरथ के किरदार में देखना हैरान करने वाला – दीपिका
दीपिका ने यह भी कहा कि अरुण गोविल को दशरथ की भूमिका में देखना उनके लिए स्वीकार करना मुश्किल है।
“मैंने उन्हें हमेशा राम के रूप में देखा है और खुद को सीता के रूप में। अब दशरथ के किरदार में देखना मेरे लिए अजीब है। लेकिन यह उनकी व्यक्तिगत पसंद हो सकती है।”
दीपिका मानती हैं कि जो कलाकार किसी पवित्र और गहराई वाले किरदार से जुड़ चुका हो, उसके लिए दर्शकों के मन में बनी छवि को तोड़ना बेहद कठिन होता है।
रामायण में कोई और किरदार नहीं निभाना चाहतीं दीपिका
दीपिका चिखलिया ने दोहराया कि वह अब रामायण में किसी और किरदार को नहीं निभाना चाहेंगी। हालांकि, उन्होंने यह कहा कि अगर महाभारत या शिव पुराण जैसी किसी दूसरी पौराणिक कथा में उन्हें भूमिका मिलती है तो वह विचार कर सकती हैं।
गौरतलब है कि रामानंद सागर की ‘रामायण’, जिसे 1987 में प्रसारित किया गया था, ने इतिहास रच दिया था। लॉकडाउन के दौरान इसके दोबारा प्रसारण ने टीवी की TRP में नया रिकॉर्ड कायम किया था। अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के किरदार आज भी दर्शकों के दिल में बसे हैं।