BY: Yoganand Shrivastva
क्योंझर (ओडिशा): ओडिशा के कई जिलों में हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी प्रभावित किया है। शनिवार को टाटानगर से बेरहमपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से गुहालीडिही स्टेशन पर रोकना पड़ा। ट्रेन करीब 7 घंटे तक वहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
तीन फीट तक बहने लगा पानी, रोकी गई वंदे भारत
शनिवार को क्योंझर जिले में बारिश इतनी तेज थी कि रेलवे ट्रैक पर करीब तीन फीट तक पानी बहने लगा। सुरक्षा कारणों के चलते ट्रेन को आगे बढ़ाना जोखिमभरा माना गया। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल निर्णय लेते हुए ट्रेन को गुहालीडिही स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया।
यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
वंदे भारत में सफर कर रहे यात्री कई घंटों तक ट्रेन में ही फंसे रहे। मौसम की मार और ट्रेन के रुकने से यात्रियों के बीच चिंता का माहौल बन गया। हालांकि रेलवे की सतर्कता के कारण किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
रेस्क्यू इंजन से शुरू हुई दोबारा यात्रा
काफी इंतजार के बाद जब ट्रैक से पानी कम नहीं हुआ, तो रेलवे ने एक रेस्क्यू इंजन की मदद से ट्रेन को केन्दुझरगढ़ स्टेशन तक पहुंचाया। रात में हालात कुछ सुधरे, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
सुरक्षा को दी गई प्राथमिकता
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और खराब मौसम में किसी भी तरह की जल्दबाज़ी से बचना जरूरी होता है। विभाग ने अपील की है कि यात्री मानसून के दौरान यात्रा से पहले मौसम और ट्रैफिक अपडेट अवश्य लें।
ओडिशा में लगातार बारिश का दौर जारी
राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। रेलवे, सड़क और संचार सेवाओं पर इसका असर पड़ा है।