प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना दौरे के बाद ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा किया गया। खास बात यह रही कि पीएम मोदी के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर आधारित भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति दी गई। यह प्रस्तुति ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ गीत पर आधारित थी।
पीएम मोदी चार दिवसीय ब्राजील यात्रा के दौरान 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और कई महत्वपूर्ण बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की खास झलकियां
- भारतीय प्रवासियों ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत किया।
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम ने सभी की भावनाओं को छू लिया।
- इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से संवाद भी किया और उनके योगदान की सराहना की।
BRICS शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी
पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर इस दौरे पर पहुंचे हैं।
वे रियो डी जेनेरियो के गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहीं से 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
संभावित प्रमुख गतिविधियां:
- द्विपक्षीय बैठकें: कई देशों के नेताओं से बातचीत की संभावना।
- राजकीय यात्रा: पीएम मोदी ब्रासीलिया भी जाएंगे।
- रणनीतिक चर्चाएं: व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक संबंधों को लेकर गहन चर्चा होगी।
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रियो डी जेनेरियो में हुए स्वागत की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा:
“ब्राजील के भारतीय समुदाय ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। यह देखकर गर्व होता है कि वे भारतीय संस्कृति से कितने गहराई से जुड़े हुए हैं और भारत के विकास को लेकर कितने भावुक हैं।”
Members of Brazil’s Indian community gave a very vibrant welcome in Rio de Janeiro. It’s amazing how they remain connected with Indian culture and are also very passionate about India’s development! Here are some glimpses from the welcome… pic.twitter.com/2p0QvNNePj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
पांच देशों की यात्रा पर पीएम मोदी
ब्राजील पहुंचने से पहले पीएम मोदी अर्जेंटीना गए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की।
इससे पहले वे घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा कर चुके हैं।
9 जुलाई को वे नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को संबोधित करेंगे।
आठ दिवसीय यात्रा का शेड्यूल:
- 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक
- घाना → त्रिनिदाद और टोबैगो → अर्जेंटीना → ब्राजील → नामीबिया
भारत-ब्राजील संबंध होंगे और मजबूत
पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। BRICS सम्मेलन में भारत की सक्रिय भागीदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव दोनों ही वैश्विक मंच पर देश की छवि को सशक्त बनाने में सहायक हैं।