हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने आज यानी 8 जुलाई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। अब इसके ठीक बाद सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
सोरेन मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से बसंत सोरेन, दीपक बीरुआ, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम को जगह मिली है। बता दें कि बैद्यनाथ राम को छोड़कर ये सभी नेता हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में भी मंत्री पद पर थे। वहीं आरजेडी की ओर से सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाया गया है।
किस जाति का कौन मंत्री?
JMM कोटे के मंत्री
चंपई सोरेन- आदिवासी
बैद्यनाथ- राम दलित
दीपक बिरुआ- आदिवासी
हफीजूल हसन- मुस्लिम
कांग्रेस के कोटे के मंत्री
बन्ना गुप्ता- बनिया ओबीसी
रामेश्वर उरांव- आदिवासी
इरफान अंसारी- मुस्लिम
दीपिका पाण्डे सिंह राजपूत
RJD कोटे के मंत्री
सत्यानंद भोक्ता- आदिवासी
पक्ष में 45 वोट पड़े
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में आज विश्वासमत हासिल करने में सफल रहे। उनके पक्ष में 45 वोट पड़े। जबकि विपक्ष में शून्य वोट पड़े। बता दें कि जब विश्वासमत के लिए वोटिंग हो रही थी तभी प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के सभी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर गए।
झारखंड में कुल 81 विधानसभा की सीटें
झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीट हैं। वहीं वर्तमान में 76 विधायक हैं। हेमंत सोरेन ने तीन जुलाई को सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन ने राज्यपाल को 44 विधायकों की समर्थन लिस्ट सौंपी थी। इसी को लेकर आज विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना था जिसे हेमंत सोरेन की सरकार पास कर ली।