इस साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए सत्ता पक्ष समेत विपक्षी पार्टियां भी अपनी कमर कस चुकी हैं लेकिन इन सब से आम आदमी पार्टी सबसे अलग हटकर चल रही है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पांच गारंटी दी हैं।
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की जनता से मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माताओं और बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह, हर युवा को रोजगार देने का वादा किया है।
सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?
पंचकूला में पांच गारंटी लॉन्च करते हुए AAP सुप्रीमो की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “पीएम मोदी बोलते हैं कि केजरीवाल चोर हैं। अगर केजरीवाल भ्रष्टाचार हैं तो कोई ईमानदारी नहीं है। पीएम मोदी ने हरियाणा के लाल को जेल मैं डाला है। हरियाणा में तीन महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं। अब हरियाणा के लोगों का काम करना है भाजपा का सूपड़ा साफ करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हिसार में पलने वाला एक आम सा लड़का एक दिन दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा। अरविंद केजरीवाल ने शून्य से शुरू किया था। अपनी पार्टी बनाई। पहली बार में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए। केजरीवाल ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों को बदल कर रख दिया। स्कूलों का कायाकल्प किया। अब तक ऐसी कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिस ने स्कूल से लेकर अस्पताल तक सब कुछ बदल कर रख दिया हो।
More Story – वेदांता Q3 नतीजे