सुपरस्टार शाहरुख खान दूसरे दिन भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि वो अब ठीक हैं। किंग खान की मैनेजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनकी तबीयत का हाल बताया है।
पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, मिस्टर खान के फैंस और वेल विशर्स को बता दूं कि वो अब ठीक हैं। आपके प्यार, आपकी दुआओं और आपकी फिक्र के लिए बहुत शुक्रिया।
डिहाइड्रेशन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे खान
बता दें कि कल यानी 22 मई, 2024 को शाहरुख खान की हीटस्ट्रोक के चलते तबीयत बिगड़ गई थी और डीहाइड्रेशन के चलते उन्हें अहमदाबाद के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वे करीब दोपहर 1 बजे शहर के केडी अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद शाम तक पत्नी गौरी खान भी हॉस्पिटल पहुंची थीं।
पति के साथ हॉस्पिटल पहुंचीं थीं जूही चावला
वहीं किंग खान को देखने के लिए एक्ट्रेस जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ हॉस्पिटल पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में किंग खान का हेल्थ अपडेट भी दिया था। उन्होंने कहा था, ‘शाहरुख की तबीयत कल रात ठीक नहीं थी लेकिन उनकी देखभाल की जा रही है और आज शाम वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। ईश्वर की मर्जी हुई तो वह जल्द ही उठ खड़े होंगे और वीकेंट में स्टैंड में टीम को चीयर-अप करेंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे।’
अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू किया, C-17 विमान भारत के लिए रवाना