BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री यामी गौतम और अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही एक ऐसी फिल्म में साथ नजर आएंगे, जो भारत के सबसे चर्चित और ऐतिहासिक मुकदमों में से एक शाह बानो केस पर आधारित है। यह फिल्म मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और उनके संघर्ष को लेकर एक गहन संदेश देती है।
शाह बानो की भूमिका में यामी गौतम
इस फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जो एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला थीं और जिन्होंने गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी। वहीं, उनके पति की भूमिका में इमरान हाशमी नजर आएंगे, जो फिल्म में अहमद खान का किरदार निभाएंगे।
1970 के दशक की पृष्ठभूमि
फिल्म की कहानी 1970 के दौर में सेट की गई है, जब 62 वर्षीय शाह बानो को उनके पति ने तीन तलाक दे दिया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत गुजारा भत्ते की मांग की। पति ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देकर इसे देने से इनकार कर दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां 1985 में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि धारा 125 सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होती है और तलाकशुदा महिला को गुजारा भत्ता मिलना उसका अधिकार है, चाहे वह किसी भी धर्म की क्यों न हो।
लैंगिक समानता का प्रतीक बना यह फैसला
इस ऐतिहासिक निर्णय ने न केवल भारतीय न्याय व्यवस्था में धर्मनिरपेक्षता की पुष्टि की, बल्कि महिला अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। फिल्म इसी कानूनी संघर्ष और सामाजिक बदलाव की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है।
शूटिंग हो चुकी है पूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब यह रिलीज की तैयारी में है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पहले ही खत्म की जा चुकी है।
कलाकारों का वर्क फ्रंट
यामी गौतम को हाल ही में ‘आर्टिकल 370’ और ‘धूम धाम’ जैसी फिल्मों में सराहा गया था। वहीं इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक बीएसएफ ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में भी नजर आए थे।
सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ की दिल छू लेने वाली कहानी..यह भी पढ़े