विश्व महासंघ के अध्यक्ष है ध्यानेंद्र शर्मा, पत्रकार स्तंभ बनाने की करी मांग
By: Yoganand Shrivastva
विश्व पत्रकार महासंघ (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष ध्यानेंद्र शर्मा ने पत्रकारों को पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि पत्रकार स्तंभ की स्थापना की जाए जिससे पत्रकारों को सम्मानिज किया जा सके। इसके साथ ही पत्र में मांग की गई है कि एक स्थाई स्मारक भी बनाया जाए।
पत्रकार स्तंभ की स्थापना से पत्रकारों को सम्मानित किया जा सकेगा: ध्यानेंद्र शर्मा
मध्य प्रदेश में विश्व पत्रकार महासंघ (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला एवं राष्ट्रीय महासचिव गीता शुक्ला के निर्देशनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पत्रकार स्तंभ बनाने की मांग की है यह पत्र पत्रकारों के सम्मान और उनके योगदान को पहचान दिलाने के लिए लिखा गया है विश्व पत्रकार महासंघ (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष ध्यानेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह पत्रकार स्तंभ की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाएं यह स्तंभ पत्रकारों के लिए एक सम्मानजनक स्थल होगा जहां उनकी याद में एक स्थाई स्मारक बनाया जा सकेगा विश्व पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार स्तंभ की स्थापना से पत्रकारों को सम्मानित किया जा सकेगा और उनकी याद में एक स्थाई स्मारक बनाया जा सकेगा हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इस मांग पर विचार करें।।

स्थानीय निकाय अपने अधिकारों और शक्तियों से करें जन-कल्याण के कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव…यह भी पढ़े