BY- MUKESH PRAJAPATI
भौंती में टीचर के घर कार्रवाई में जुटी EOW की टीम।
शिवपुरी: EOW की टीम ने शिवपुरी जिले के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापा मारा है । जांच के दौरान ईओडब्लू की टीम को शिक्षक केस यहां से 8 करोड़ रुपये के संपत्ति के दस्तावेज समेत सोना चांदी के आभूषण मिले है।
EOW के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के यहां टीम ने रेड की थी । अभी तक की जांच में टीम को एक रिहाइशी मकान और 11 दुकानें (अनुमानित कीमत- 1 करोड़ 70 लाख रुपए), पिछोर रोड पर 10 दुकानें (अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए), 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री (अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए) के बारे में पता चला है।
गौरतलब है कि शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया ने भौंती थाने की जमीन को अपना होना बताया था । जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट में केस भी किया था और वें भौंती थाने की जमीन पर कब्जे का केस तीन महीने पहले ही हारे गए थे।

टीचर के घर से क्या मिला?
4 लाख 71 हजार 370 रुपए कैश
371 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत – 23 लाख 42 हजार 214 रुपए)
2 किलो 826 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत – 1 लाख 28 हजार 736 रुपए)
एक ट्रक-एक स्कॉर्पियो (अनुमानित कीमत – 28 लाख रुपए)
2 लाख का फर्नीचर, 1 लाख 40 हजार का TV और AC
1 बाइक, 1 ट्रैक्टर, 4 ट्रॉली, 3 कल्टीवेटर, 1 टैंकर, 5 थ्रेसर
(अनुमानित कीमत- साढ़े 25 लाख रुपए)

12 बैंक खातों की पासबुक मिली
EOW के अधिकारियों के अनुसार सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सर्विस पीरियड में लगभग 38 लाख 4 हजार रुपए वेतन के रूप में कमाए हैं। लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए है। इस तरह उन्होंने अपनी वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है।EOW को छापे के दौरान 44 भू-अधिकार पुस्तिकाएं और 12 बैंक पासबुक मिली हैं। जांच एजेंसी इन दस्तावेजों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

शिक्षक भिंड के रहने वाले, भौंती में आकर बसे
बताया जा रहा है कि शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया मूलत: भिंड जिले के रहने वाले हैं। कई साल पहले वह भौंती आकर बस गए थे। वो वर्ग तीन के शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हैं। शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया को पिछोर के कद्दावर नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी बताया जाता हैं।
शिक्षक बनने के पहले वो राशन दुकान चलाते थे। फिर प्रॉपर्टी का काम भी करने लगे थे। गौरतलब है कि शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया पर SC/ST एक्ट समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा केस भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया ने भौंती थाने की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कोर्ट में दावा भी किया था, लेकिन एक महीने पहले ही वह कोर्ट से केस हार गए। इसके बाद प्रशासन अब कब्जे पर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रही है और इसी बीच अब EOW की टीम ने उनके घर पर रेड की तो शिक्षक आठ करोड़ के आसामी निकले । अब टीम बैंक खातों की भी जांच करेगी , जिसमें रुपयो का आकड़ा और बढ़ सकता है।
IND vs NZ फाइनल में चहल के साथ दिखीं आरजे महवश, सोशल मीडिया पर उड़ीं डेटिंग की अफवाहें
महाराणा प्रताप के वंशज का निधन: मेवाड़ का शाही खानदान फिर शोक में डूबा!