झांसीः झांसी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को खोज निकाला, जो कि पिछले 16 वर्षों से मृत था। वहीं आचर्य की बात यह है कि इस व्यक्ति के हत्या के मामले में चार लोग जेल की हवा भी खा चुके है और वह चारों वर्तमान में अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए अदालत में संषर्घ कर रहे है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि जो व्यक्ति को 16 साल पहले मृत घोषित कर दिया वह सालों बाद जिंदा मिला। चलिए जानते है।
16 साल पहले गायब हुआ था व्यक्ति
बता दें कि 2008 में बिहार के रोहतास जिले के नथुनी पाल अचानक गायब हो गए, उनके मामा ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस में की। जब काफी खोजबीन करने के बाद नथुनी पाल नहीं मिले तो मामा ने चार लोगों के खिलाफ नामजद पुलिस में अपहरण व हत्या का मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जसीट कोर्ट में पेश कर दी। वहीं चारों आरोपियों को जेल मंे डाल दिया गया लेकिन बाद में कोर्ट के जमानत पर चारों रिहा हो गए थे।
17 सितम्बर 2008 को हुआ था गायब
मामले की अनुसार बिहार के जिला रोहतास के थाना अकोडी गोला ग्राम देवरिया निवासी नथुनी पाल जो कि अपने मामा के साथ रह रहा थाए तभी 17 सितंबर 2008को अचानक गायब हो जाने पर नथुनी पाल के मामा बाबू लाल पाल ने अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ अपहरणएहत्या कर लाश को गायब करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थीए बिहार की रोहतास जिले की पुलिस ने मामले में दर्ज आरोपियों रति पालए विमलेश पालएभगवान पालएसतेंद्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
सभी आरोपी अभी जेल से जमानत पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे
बीते रोज बरुआसागर थाना पुलिस के धमना चौकी प्रभारी नबाब सिंह क्षेत्र को गस्त के समय दौरान संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति मिलाएपुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पाया कि उक्त व्यक्ति बिहार के रोहतास पुलिस के रिकॉर्ड में मृत दर्ज है और इसकी हत्या के आरोप में चार लोग सजा काट कर अभी जमानत पर चल रहे हैं





