Report: Ratan kumar
Jamtara : साइबर क्राइम के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस अधीक्षक (SP) को मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी ने जिले के साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है।

रिंगोचिंगो गांव में पुलिस की छापेमारी
Jamtara जामताड़ा साइबर थाना की टीम ने पुलिस निरीक्षक मो. फारूक के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के पास एक तालाब के किनारे कुछ अपराधी डिजिटल ठगी की योजना बना रहे हैं। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने मौके से तीन युवकों को रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जमील अंसारी (20), आरीफ अंसारी (26) और सलामत अंसारी (26) के रूप में हुई है, जो इसी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

ठगी का नया तरीका: “TATA CARD” का खेल
Jamtara पूछताछ और जांच में साइबर अपराधियों के एक नए और चौंकाने वाले तरीके (Modus Operandi) का खुलासा हुआ है। आरोपी गूगल पर “TATA CARD LOGIN” सर्च करते थे और वहां फर्जी तरीके से तकनीकी छेड़छाड़ कर वैध क्रेडिट कार्ड नंबर हासिल कर लेते थे। इन नंबरों के जरिए वे देश भर के भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन और 9 सक्रिय सिम कार्ड भी बरामद किए हैं, जिनका उपयोग ठगी की वारदातों में किया जा रहा था।

आरोपियों को भेजा गया जेल
Jamtara गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 06/26 के तहत विभिन्न कानूनी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। सभी साक्ष्यों और बरामद सामानों को जब्त करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जिले में साइबर अपराध के खिलाफ यह “विशेष अभियान” आगे भी जारी रहेगा ताकि नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
Read this: Jamtara: गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत





