Report: Rupesh kumar dass
Hazaribagh: जिले के उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ देर रात एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर डेमोटांड (NH-33) के पास की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में होना था।
वाहन में बना रखा था गुप्त चैंबर
Hazaribagh सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार के मार्गदर्शन और सब-इंस्पेक्टर सुमितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा मैजिक वाहन को घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान अधिकारी तब दंग रह गए जब उन्हें वाहन के भीतर बड़ी चालाकी से बनाया गया एक सीक्रेट चैंबर मिला। इस गुप्त खाने में करीब 650 लीटर स्प्रिट छिपाकर ले जाई जा रही थी।
मौके से दो आरोपी दबोचे गए
Hazaribagh पुलिस ने तस्करी के आरोप में वाहन चालक मुकेश प्रजापति और उसके साथी देवेंद्र कुमार दांगी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन अब इन दोनों से पूछताछ कर इस गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है।
प्रशासन की चेतावनी: “केवल अधिकृत दुकानों से ही खरीदें शराब”
Hazaribagh सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी जान जोखिम में न डालें और केवल सरकार द्वारा अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें, ताकि जहरीली और नकली शराब के खतरों से बचा जा सके। विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





