संवाददाता – दिनेश नागवंशी
Chhindwara तामिया के वन परिक्षेत्र देलाखारी में वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर सागौन तस्करों के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। तस्करी के दौरान आरोपियों ने दुस्साहस दिखाते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन विभाग की सतर्कता के कारण वे भागने में असफल रहे।

तस्करी की घेराबंदी और रेंजर के वाहन पर हमला
Chhindwara सिंगोड़ी बीट के कक्ष क्रमांक P 105 में सागौन की अवैध कटाई की सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक चौधरी के नेतृत्व में गश्ती दल ने कार्रवाई शुरू की। जब टीम ने चाखला की ओर जा रही एक संदिग्ध पिकअप को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय रेंजर के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। इस हमले में रेंजर का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन वन कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और पीछा जारी रखा।

लाखों की सागौन और वाहन जब्त
Chhindwara कड़ी मशक्कत और घेराबंदी के बाद वन विभाग ने पिकअप वाहन (क्रमांक MP47-G0) को पकड़ने में सफलता हासिल की। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 1.550 घनमीटर अवैध सागौन के 15 नग बरामद किए गए। जब्त की गई इस इमारती लकड़ी की कीमत काफी अधिक बताई जा रही है। वन विभाग ने वाहन और अवैध वनोपज को अपने कब्जे में ले लिया है।
रेकी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
Chhindwara मुख्य वाहन के अलावा, विभाग ने तस्करी के लिए रेकी कर रहे तीन अन्य आरोपियों को भी रंगे हाथों दबोचा है। ये आरोपी मोटरसाइकिल से पिकअप को रास्ता बता रहे थे। विभाग ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। सभी आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश वनोपज नियम, 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Read this:Katghora News: नई रेल लाइन पर कबाड़ चोरों का आतंक, करोड़ों की चोरी





