रिपोर्टर निज़ाम अली
Pilibhit उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर में पुलिस ने एक सनसनीखेज चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड घर की बहू यानी वादी की पत्नी ही निकली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।
साजिश के पीछे प्रेम संबंध का खुलासा
Pilibhit पुलिस की तफ्तीश में यह सामने आया कि आरोपी महिला शबाना का अकरम नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को भविष्य के लिए बड़ी रकम और गहनों की जरूरत थी। घर में शादी के लिए रखे गए जेवरातों और नकदी पर दोनों की काफी समय से नजर थी। इसी लालच में शबाना ने अपने प्रेमी अकरम के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी का जाल बुना।
बेहोशी का नाटक और वारदात को अंजाम
Pilibhit योजना के अनुसार, शबाना ने अपने पति गुड्डू को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने खुद भी बेहोश होने का नाटक किया ताकि किसी को उस पर शक न हो। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात चोरों ने पति-पत्नी को नशा सुंघाकर घर साफ कर दिया है। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए, तो शबाना और अकरम का यह राज ज्यादा देर तक छिप न सका।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
Pilibhitपूरनपुर कोतवाली पुलिस ने शेरपुर कलां नहर के पास घेराबंदी कर अकरम और शबाना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर अकरम के घर से चोरी किए गए ₹88,000 नकद और सभी सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
Read this: Karnataka : हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौके पर मौत





