Report by: Avinash Shrivastav, Edit by: Priyanshi Soni
Plastic Factory Fire: रोहतास जिले के सासाराम स्थित शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित एक प्लास्टिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में लगी सभी मशीनें और तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस हादसे में करीब 40 से 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फैक्ट्री रही खाली
प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि रविवार का दिन होने के कारण फैक्ट्री में कोई भी मजदूर मौजूद नहीं था। सभी कारीगर शनिवार की शाम को ही अपने-अपने घर लौट चुके थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Plastic Factory Fire: फैक्ट्री मालिक को स्थानीय लोगों ने दी सूचना
फैक्ट्री मालिक सूरज कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह स्थानीय लोगों के माध्यम से फैक्ट्री से धुआं निकलने की सूचना मिली। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
ग्रामीणों ने किया आग बुझाने का प्रयास

आग लगते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और अपने स्तर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास किया और साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
Plastic Factory Fire: दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखा अधिकांश सामान और मशीनें जलकर नष्ट हो चुकी थीं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर शिवसागर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा रही है।
Read also: Bhagalpur : दोस्ती का खूनी अंत, 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या





