रिपोर्ट- सुमन
Rajasthan News 25 January : रामगंज मंडी! रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आयोजित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा श्री गौ माता महोत्सव में आज वैश्विक स्तर की दो महान विभूतियों का एक मंच पर समागम हुआ!
सनातन हिन्दू धर्म के विश्व पटल का दिग्गज हस्ताक्षर युवा संत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और दूसरी और भारतीय योग परंपरा का श्रेष्ठ योग गुरु स्वामी रामदेव के पहली बार एक ही मंच पर आने से रामगंज मंडी का कथा मंच वैश्विक हो गया! दोनों के एक ही मंच को पहली बार साझा करने से सभी सनातनी शक्तियां चकित और प्रफुल्लित हो उठी!

Rajasthan News 25 January : दोनों ने गौ माता के पालन को बढ़ावा देने के लिए मंच से एक स्वर में सभी से अपील की!
बाबा रामदेव ने कहा कि मैं पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की सभा में आया हूं! रामगंज मंडी में आयोजित यह सभा महाकुंभ जैसा मेला लग रहा है! यह कथा पंडाल नहीं बल्कि गौ माता और सनातन धर्म का महाकुंभ है जो रामगंज मंडी में आयोजित हुआ है! बाबा रामदेव ने राजस्थानी भाषा में बोलते हुए “कहा की रामगंज मंडी में थने देखकर मारो जीव घडो राजी हो गयो!”….

बाबा रामदेव ने गाय पालन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि हमने बचपन से आज तक अपने हाथों से गोबर उठाया है और गौ माता की सेवा की है इसलिए करोड़ों लोग हमें प्रेम करते हैं! देश के 100 करोड़ से अधिक सनातनी हिंदू जब गौ माता को अपनी माता मानते हैं तो फिर गौ माता को राष्ट्रमाता नहीं विश्व माता कहा जाना चाहिए! उन्होंने सभा में उपस्थित भीड़ को इंगित करते हुए कहा कि यहां से संकल्प लेकर जाएं की हमें गौ माता का पालन घर में जरूर करेंगे! अपने गांव में जो गोचर भूमि है उसकी रक्षा करने के लिए समितियां बनाये और कोई चारागाह भूमि प्रतिक्रमण करें तो उसे लठमार के भगा दे!

हर गांव में गांव ग्वाल रखें जो गायों को चराने लेकर जाए! गाय के लिए हमें ₹1 से लेकर ₹100 तक प्रतिदिन निकालना चाहिए! देश में 3:30 लाख मदरसे है,30 लाख मस्जिदे हैं! सभी अपने धर्म के लिए दान करते हैं तो हम हिंदू अपनी गौ माता के लिए प्रतिदिन ₹10 दान नहीं दे सकते! आज से संकल्प लेकर जाएं कि हम गौ माता की रक्षा के लिए काम करेंगे! सब लोग गौ माता को अपने घर में पालेंगे! प्रतिदिन 10 से ₹100 का दान करें तो गौ माता राष्ट्र माता नहीं विश्व माता बनेगी! बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे तो योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण गोपालक ही है तो हम क्यों ना गाय पाले!
Rajasthan News 25 January : उन्होंने कहा कि मैं रोज गोमूत्र पीता हूं! आपको भी पिलाता हूं! प्रतिदिन रोज सुबह सवेरे गोमूत्र का पान करोगे तो तुम्हारा पेट भी मेरी तरह घूमेगा! इसके बाद बाबा रामदेव ने मंच से योग कर सभा में अपने पेट को घुमा कर दिखाया! उन्होंने सुबह पंचामृत पीने की भी अपील की! उन्होंने मंत्री दिया की योग करो, गौ बचाओ और स्वदेशी अपनाओ!
Rajsthan News 25 January : आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने राम कथा शुरू करते हुए कहा कि हमने बहुत कथाएं देखी और की है! परंतु ऐसी कथा नहीं देखी कि लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर कथा सुन रहे हैं! हमने पहली बार देखा की फायर ब्रिगेड पर चढ़कर लोग कथा सुनते हैं! हम समझ गए कि भैया यह राजस्थान है, रामगंज मंडी है, भगवान राम और धर्म के प्रति ऐसा अनुराग वीर भूमि राजस्थान में ही हो सकता है!

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मंत्र दिया कि गौशाला नहीं उपाय एक हिंदू एक गाय! गोपालन हमारे हिंदू संस्कृति का अंग है और यदि हमें हिंदू समाज को मजबूत करना है तो गोपालन को पुनः बढ़ावा देना होगा! हर घर में गौ माता को पालन होगा!
Rajasthan News 25 January : आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गाय, गंगा, गुरु,गायत्री और गीता इन पांच की अपने रक्षा कर ली तो पूरा सनातन बचेगा! कोई सनातन को मिटा नहीं सकेगा!
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कल रात को 12:00 बजे हम अपनी राखी बांधने वाली बहन के घर गए थे! वह पिछले 4 साल से हर साल रक्षाबंधन पर हमें राखी भेजती थी परंतु न जाने किस कारण से राखी हमें नहीं मिल रही थी!
सहयोग से अभी हमें जामिया मंडी कथा करने आए तो उसने हमें राखी बांधी और घर आने का कहा तो हम उसके घर गए! आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भावुक होते हुए कहा कि उसे बहन के कोई भाई नहीं है उसने हमें अपना भाई माना है! आचार्य ने कहा कि हम भले ही रिश्ते ना निभा पाए पर बालाजी जरूर रिश्ता निभाते हैं! बालाजी उसे बहन की हमेशा रक्षा करेंगे!
Rajasthan News 25 January : भाई की कमी क्या होती है यह एक बहन ही जानती है! जब रक्षाबंधन आता है तो बहन को भाई की कमी महसूस होती है!
सभा की प्रारंभ में शनि धाम के मदन महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गांव में गोपालन की व्यवस्था फिर से शुरू करो! जिस घर में गौ माता होती है वह घर स्वर्ग होता है! मदन महाराज ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस कथा के माध्यम से समाज में गोपालन की आवश्यकता को प्रतिपादित कर रहे हैं और हमारे गांव-गांव में गांव ग्वाला की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं यह बड़ा ही पुनीत कार्य है हम सबको इसमें सहयोग करना चाहिए! उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बना दिलावर से कहूंगा कि वह गांव वाले को मानदेय की व्यवस्था भी करें ताकि वह अच्छे से अपना काम कर सके! इस पर मंत्री मदन दिलावर ने मंच से घोषणा की की बाबा रामदेव और मदन महाराज जी के आदेश अनुसार हम गांव ग्वाल को उचित मानदेय भी देंगे!
शनि धाम के मदन महाराज ने सभा में उपस्थित विशाल संख्या में लोगों को देखकर कहा कि इस राष्ट्र का हिंदू पुरुष इस कथा में इतनी बड़ी संख्या में आया है तो कुछ तो बात है! अपने सनातन को मजबूत करो मेरी आपसे यही अपील है! उन्होंने मंत्री मदन दिलावर से अपील की की गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलना चाहिए परंतु राजस्थान में आपकी सरकार है आप तो कम से कम राजस्थान में गौ माता को राजमाता का दर्जा दे दो!





