Isa Ahmad
REPORT: Sanjeet Kumar
National Voters Day Sheohar: लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ
शिवहर समाहरणालय के संवाद कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पदाधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बीएलओ, सुपरवाइजर एवं नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने को लेकर शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त (डीडीसी), अपर जिला पदाधिकारी (एडीएम), मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मताधिकार के महत्व को समझते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
National Voters Day Sheohar: 18 वर्ष पूर्ण करने वालों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील
इस मौके पर डीएम प्रतिभा रानी ने कहा कि National Voters Day हमारे जीवंत लोकतंत्र का उत्सव है और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए सशक्त बनाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह दिन राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नागरिकों की भागीदारी के महत्व को रेखांकित करता है।
READ ALSO: Fight on Road :कानपुर में सड़क पर भूचाल! 12-15 लोग भिड़े, पुलिस चौकी में घुसकर दरोगा से की हाथापाई
डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए तकनीकी नवाचार और आधुनिकीकरण लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने बिहार चुनाव से पूर्व किए गए एसआईआर (Special Intensive Revision) को एक सफल उदाहरण बताया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं, विशेष रूप से युवतियों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।





