Report By: Rajesh Sahu, Edit By: Mohit Jain
Forest Encroachment: बालोद जिले से एक बड़ी और गंभीर खबर सामने आई है। आदिवासी बाहुल्य डौंडी ब्लॉक के ग्राम सुकड़ीगहन में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से दो हजार से अधिक हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर वन विभाग की जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पेड़ों की कटाई के बाद इस भूमि पर खेती करने और मकान निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।

Forest Encroachment: संयुक्त टीम ने शुरू की कार्रवाई, जेसीबी से हटाया जा रहा कब्जा
मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आया। वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है।

ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों से हुई तीखी बहस
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मौके पर मौजूद वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से इस भूमि पर काबिज हैं, जबकि विभाग इसे वन भूमि बताते हुए कब्जा हटाने पर अड़ा हुआ है।

Forest Encroachment: कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी
इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Ambikapur Hit-and-Run: सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को कुचला
फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि वन भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के तहत आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।





