IND vs NZ 2nd T20I: टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में टीम इंडिया ने 209 रनों के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा किया और 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
IND vs NZ 2nd T20I: कप्तानी और बल्लेबाजी का जलवा
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 122 रन की धमाकेदार साझेदारी हुई। सूर्यकुमार ने सिर्फ 37 गेंदों पर टी-20 करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। ईशान किशन ने 2 साल 1 महीने बाद टी-20 में फिफ्टी लगाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

न्यूजीलैंड की टीम की कोशिश
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए। कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन जोड़े। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के जैक फाउक्स ने 67 रन खर्च किए और सबसे ज्यादा रन देने वाले कीवी गेंदबाज बने।
IND vs NZ 2nd T20I: दोनों टीम्स का प्लेइंग-XI
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साईफर्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
यह खबर भी पढ़ें: Weather Update MP: मौसम का यू-टर्न, बादल-बूंदाबांदी के बाद कोहरा; 27 से मावठ की एंट्री
भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की बेहतरीन फिफ्टी ने निर्णायक भूमिका निभाई। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।





