Mohit Jain
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है, जबकि न्यूजीलैंड की नजर सीरीज में बराबरी करने पर होगी।
IND vs NZ 2nd T20: टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज
यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज है, जिसे ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम वापसी करने में सक्षम मानी जा रही है।

कहां और कितने बजे होगा मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- टॉस: शाम 6:30 बजे
- मैच शुरू: शाम 7:00 बजे
अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने के कारण उम्मीद है कि मैच लगभग साढ़े दस बजे तक समाप्त हो जाएगा।
IND vs NZ 2nd T20: जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त मजबूत करना चाहेगी, वहीं कीवी टीम पलटवार की पूरी कोशिश करेगी। दोनों ही टीमें कुछ खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं, ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20I: रायपुर में आज टकराएगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, अक्षर पटेल के नाम पर सस्पेंस
IND vs NZ 2nd T20: संभावित टीमें
भारत:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी समेत अन्य खिलाड़ी





