Report by: Mukesh Prajapat, Edit by: Priyanshi Soni
Women Statement Controversy: महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश की राजनीति में तीखी हलचल देखने को मिल रही है। कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के बयान के बाद भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने जोरदार पलटवार किया है। लोधी ने इसे प्रदेश और देश की लाड़ली बहनों का खुला अपमान बताया है।
Women Statement Controversy: प्रीतम लोधी का फूलसिंह बरैया पर तीखा हमला
प्रीतम लोधी ने कहा कि कांग्रेस विधायक का बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला है। उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों को महिलाओं से जूते मरवाकर माफी मांगनी चाहिए। लोधी के इस बयान से राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।

Women Statement Controversy: “लाड़ली बहनों का अपमान” बताकर जताई नाराज़गी
भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सम्मान और आत्मनिर्भरता देने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस नेताओं के बयान उनकी मानसिकता को उजागर करते हैं।
Women Statement Controversy: बयानबाज़ी से कांग्रेस खेमे में बढ़ी हलचल
लोधी ने इस दौरान पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी महिलाओं पर टिप्पणी के मामले में विरोध हो चुका है और कानूनी कार्रवाई हुई थी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब ऐसे नेताओं का जहां भी सामना होगा, वहां लाड़ली बहनें खुद जवाब देंगी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस खेमे में भी हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा प्रदेश की राजनीति में और तूल पकड़ सकता है, वहीं महिलाओं से जुड़े इस बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Gas Cylinder Fire: गोवर्धन में परांठे की दुकान पर गैस सिलिंडर में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा





