रिपोर्ट -फरहान खान
तहखाने में कब्रों पर गुस्ल की रस्म से हुई शुरुआत
Agra : आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में गुरुवार दोपहर को शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रें आम दर्शकों और जायरीनों के लिए खोली गईं। ये कब्रें ताजमहल के तहखाने में स्थित हैं और साल में केवल तीन दिन ही दर्शन के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं। इसी दिन से मुगल बादशाह शाहजहां का 371वां तीन दिवसीय उर्स भी शुरू हुआ। उर्स की शुरुआत गुस्ल की रस्म से हुई, जिसमें तहखाने में स्थित कब्रों पर गुलाब जल और केवड़े से विशेष विधि सम्पन्न की गई। इस अवसर पर खुद्दाम और उर्स कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

मुफ्त प्रवेश और विशेष रस्मों का आयोजन
Agra उर्स के दौरान ताजमहल में पर्यटकों और जायरीनों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। विशेष रूप से 17 जनवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल में बिना टिकट प्रवेश की अनुमति होगी, जिसमें मुख्य मकबरे तक दर्शन शामिल हैं। उर्स के दूसरे दिन, यानी 16 जनवरी को संदल की रस्म अदा की जाएगी, जिसमें कब्रों पर चंदन का लेप लगाया जाएगा।

भव्य चादरपोशी और सुरक्षा इंतजाम
Agra उर्स का सबसे प्रमुख आयोजन 17 जनवरी को चादरपोशी होगा। इस वर्ष 1720 मीटर लंबी सतरंगी चादर शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर चढ़ाई जाएगी, जो पिछले साल की 80 मीटर लंबी चादर से कई गुना भव्य है। तीन दिवसीय उर्स के दौरान ताजमहल परिसर में कव्वाली, दुआएं और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। सुरक्षा और प्रशासनिक टीमों द्वारा पूरे ताजमहल परिसर में सतत निगरानी रखी जा रही है, जिससे धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से आगरा में उत्सव का माहौल बना हुआ है।
Read this: Mathura : दौलतपुर दोसेरस मडोरा गांव में साइबर अपराध रोकने पंचायत, ग्रामीणों ने ली कसम





