BY
Yoganand Shrivastava
शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना की कहानी
gorakhpur बांसगांव क्षेत्र से सामने आए इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। 24 वर्षीय महिला का आरोप है कि वर्ष 2016 में उसकी शादी धूमधाम से हुई थी। शुरुआती कुछ दिन सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद पति का व्यवहार बदल गया और वह मारपीट व मानसिक प्रताड़ना करने लगा। इस दौरान महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिनकी उम्र वर्तमान में 7 वर्ष और 1 वर्ष बताई जा रही है। बेटियां होने के कारण ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग और उत्पीड़न और बढ़ गया।

जेंडर चेंज का खुलासा और गंभीर आरोप
gorakhpur महिला के अनुसार, पारिवारिक विवाद के बाद वह कुछ समय मायके में रही और फिर मध्यस्थता के जरिए 2024 में दोबारा ससुराल लौटी। वहीं उसे एक पर्चे से पता चला कि उसके पति ने दिल्ली के एक निजी क्लिनिक में जेंडर चेंज सर्जरी कराई है। महिला का आरोप है कि पति ने कोर्ट में गलत जानकारी देकर खुद को बचाने की कोशिश की और फिर उसे व बच्चों को किराए के मकान में रखा। वहां पति द्वारा जबरन गलत कामों का दबाव बनाया गया, विरोध करने पर मारपीट की गई और नशीली दवाएं देकर गंभीर अत्याचार किए गए।

कोर्ट की शरण में पत्नी, हर्जाने की मांग
gorakhpur पीड़िता का कहना है कि पति एक निजी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है और उसकी गाड़ी भी टैक्सी में चलती है। महिला ने पति और अन्य लोगों पर धोखा, क्रूरता और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए हैं। अब वह कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी दोनों बेटियों के भरण-पोषण और हर्जाने की मांग कर रही है। वहीं पति की ओर से भी अलग प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read this: Muzaffarnagar: पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने रोका





