BY
Yoganand Shrivastava
Bhopal news: जिले में अवैध कॉलोनियों को लेकर प्रशासन ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब तक इन कॉलोनियों पर कार्रवाई कर उन्हें रोकने के प्रयास होते रहे, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इसी कारण अब जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों का अधिग्रहण कर उन्हें विकसित करने का फैसला लिया है।
संयुक्त रूप से होगा विकास कार्य
नए निर्णय के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम और जिला पंचायत मिलकर अवैध कॉलोनियों का अधिग्रहण करेंगे। इसके बाद कॉलोनियों में बचे हुए प्लाट बेचे जाएंगे। इससे मिलने वाली राशि का उपयोग सड़क, नाली, बिजली, पानी और सीवेज जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने में किया जाएगा।
रहवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
इस योजना के लागू होने से अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रशासन खुद इन क्षेत्रों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा।
तेजी से बढ़ रही अवैध बसाहट
हुजूर और कोलार तहसील में हर साल सौ से अधिक अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। पिछले छह से आठ वर्षों में हुजूर, कोलार और बैरसिया तहसील क्षेत्रों में तेजी से बसाहट बढ़ी है, लेकिन इनके खिलाफ सख्त कदम नहीं उठ पाए।
कॉलोनाइजरों के झूठे वादे
अवैध कॉलोनियों में कॉलोनाइजर सस्ती कृषि भूमि पर प्लाट काटकर लोगों को सड़क, पानी, बिजली और पार्क जैसी सुविधाओं का सपना दिखाते हैं। प्लाट बिकने के बाद सुविधाएं नहीं मिलतीं, जिससे लोग एसडीएम, तहसील और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं।
लगातार शिकायतों के बाद फैसला
कलेक्ट्रेट में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि भूमाफिया खेतों में मुरम डालकर प्लाट काट रहे हैं और अधिक दामों पर बेच रहे हैं। कई जगह न सड़क है, न नाली और न ही बिजली-पानी की व्यवस्था। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए अधिग्रहण का निर्णय लिया गया।
नौ कॉलोनियों को नोटिस जारी
प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर ऐसी अवैध कॉलोनियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जहां सुविधाएं नहीं हैं। अब तक नौ अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी कर प्लाटिंग पर रोक लगा दी गई है और संबंधित बिल्डरों के खिलाफ वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई है।
इन क्षेत्रों पर विशेष नजर
मुबारकपुर, सेवनिया ओंकारा, पिपलिया बेरखेड़ी, कुराना, थुआखेड़ा, सुरैया नगर, छावनी पठार, कोलार क्षेत्र सहित कई गांवों और इलाकों को चिन्हित किया गया है, जहां अवैध कॉलोनियों का विस्तार हुआ है।
सौ से अधिक कॉलोनियों की सूची तैयार
हुजूर तहसील में सौ से अधिक अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार कर ली गई है। शासन स्तर पर नए नियम लागू होने तक पुराने प्रावधानों के तहत कॉलोनाइजर और भूमि स्वामियों पर प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।





