Reporter: Abhishek Singh Thakur
Bhanupratappur: भानुप्रतापपुर पुलिस ने निवेश के नाम पर 65 लाख 18 हजार 400 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने एक निजी कंपनी में पैसा लगाकर कम समय में रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी की थी।
पीड़िता कामेश्वरी नाग की शिकायत पर थाना भानुप्रतापपुर में मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2023 में उसकी पहचान आरोपी विनोद कुमार पांडे से हुई थी, जो जैविक खाद के प्रचार-प्रसार का काम करता था। इसी दौरान आरोपी ने खुद को डब्ल्यूएफटी नामक कंपनी का संचालक बताते हुए निवेश करने पर डेढ़ माह में पैसा दोगुना होने का दावा किया।
निवेश के नाम पर 65 लाख से ज्यादा की वसूली
आरोपी ने प्रार्थिया और अन्य लोगों को कंपनी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और अपने खाते में रकम जमा करने के लिए प्रेरित किया। इस तरह आरोपी ने कुल 65 लाख 18 हजार 400 रुपये की राशि लेकर धोखाधड़ी की।
बिलासपुर से हुई गिरफ्तारी
मामले की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद देशमुख के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए जिला बिलासपुर में घेराबंदी कर विनोद कुमार पांडे को हिरासत में लिया और भानुप्रतापपुर थाना लाया गया।

यह खबर भी पढ़ें: Narayanpur: कोड़नार में नया सुरक्षा व जन सुविधा कैंप स्थापित, माड़ बचाव अभियान को मिली मजबूती
पूछताछ में कबूला जुर्म, जेल भेजा गया आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पीड़ितों और लेन-देन की जांच में जुटी हुई है।





