Report: Mohit Kumar Saxena, Edit By: Moht Jain
MP: बेगमगंज से एक सकारात्मक और मानवीय पहल सामने आई है, जहां प्रशासनिक संवेदनशीलता और सामाजिक सहयोग के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को ठंड से राहत पहुंचाई जा रही है।
करुणा की दीवार अभियान की शुरुआत
एसडीएम सौरभ मिश्रा की पहल पर नगर में ‘करुणा की दीवार’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत लगभग 250 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप गर्म वस्त्र वितरित किए गए, जिससे सर्दी के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।

छात्रावास और स्कूलों के विद्यार्थियों को मिला लाभ
नगर के समाजसेवी एवं व्यवसायी कैलाश समैया और हेमंत समैया के सहयोग से अनुसूचित जाति बालक उत्कृष्ट छात्रावास के 70 छात्रों और अनुसूचित जाति कन्या उत्कृष्ट छात्रावास की 70 छात्राओं को गर्म कपड़े प्रदान किए गए। इसके साथ ही पीएमश्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की 10 आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी गर्म वस्त्र दिए गए।
पहले भी शिक्षा से जुड़ी रही पहल
विद्यार्थियों ने बताया कि एसडीएम सौरभ मिश्रा पूर्व में भी छात्रावासों में निशुल्क कोचिंग के माध्यम से कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखते थे, जिससे कई विद्यार्थियों को पढ़ाई में सीधा लाभ मिला है।

एसडीएम सौरभ मिश्रा का संदेश
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने कहा कि ‘करुणा की दीवार’ के माध्यम से यह अभियान पूरी सर्दी भर जारी रहेगा। उन्होंने समाज से अपील की कि जिन लोगों के पास अतिरिक्त, साफ और उपयोग योग्य वस्त्र हों, वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें।
कार्यक्रम में रहे अधिकारी और समाजसेवी मौजूद
इस कार्यक्रम में तहसीलदार प्रमोद उइके, बीईओ राजेन्द्र श्रीवास्तव, छात्रावासों के अधीक्षक-अधीक्षिकाएं, समाजसेवी और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मोबाइल के सीमित उपयोग के लिए ई-उपवास की शपथ भी दिलाई गई, ताकि पढ़ाई और एकाग्रता को बढ़ावा मिल सके।
यह खबर भी पढ़ें: Morena: पट्टा मिलने के बाद भी भूमिहीन नट परिवार बेबस, 20 साल से दबंग उगा रहे फसल
बेगमगंज की यह पहल न केवल जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से राहत दे रही है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता, सामाजिक सहभागिता और मानवीय जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है।





