Report: Vikas Tiwari, Edit By: Moht Jain
Umaria: मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन ये प्रयास धरातल पर पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। उमरिया जिले के धान उपार्जन केंद्रों से सामने आ रही तस्वीरें किसानों की परेशानी और शोषण को उजागर करती हैं।
ताजा मामला हरवाह धान उपार्जन केंद्र अंतर्गत सिलपरी वेयरहाउस का है, जहां एक किसान से धान के बोरे की तुलाई के नाम पर अवैध रूप से राशि मांगी गई। किसान ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो वेयरहाउस संचालक ने उसकी कॉलर पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना से मौके पर मौजूद अन्य किसानों में भी आक्रोश फैल गया।

किसानों का आरोप है कि अवैध वसूली केवल एक केंद्र तक सीमित नहीं है। सलाइया धान उपार्जन केंद्र में भी इसी तरह की वसूली की जा रही है। यहां किसानों से एक बार सिलाई का पैसा लेने के बाद भी उन्हें बोरे दोबारा खुद ही सिलने पड़ रहे हैं।
किसानों ने बताया कि केंद्र पर उपलब्ध कराए गए वारदाने बेहद घटिया गुणवत्ता के हैं, जिससे बार-बार बोरे फट रहे हैं और उन्हें अतिरिक्त मेहनत व खर्च उठाना पड़ रहा है। लगातार हो रही इन परेशानियों से किसान बेहद परेशान और नाराज हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Tansen Samaroh में उस्ताद अमजद अली खान की भावपूर्ण प्रस्तुति, बेटों के साथ बांधा सुरों का समां
अब सवाल यह उठता है कि किसानों के नाम पर चल रही योजनाओं का लाभ आखिर किसे मिल रहा है और इन उपार्जन केंद्रों में हो रही अवैध वसूली पर प्रशासन कब सख्त कार्रवाई करेगा।





