BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों पूरी तरह अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी के उत्सव में डूबे हुए हैं। उषा किरण पैलेस में आयोजित हल्दी की रस्म बेहद गोपनीय और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी की गई। इस कार्यक्रम में केवल नज़दीकी रिश्तेदारों और चुनिंदा मेहमानों को ही शामिल होने की अनुमति थी।
हल्दी के दौरान कार्तिक अपनी बहन के साथ नाचते और मस्ती करते दिखाई दिए। भाई के रूप में उन्होंने सभी परंपरागत शगुन निभाए और पूरे समारोह में जोश और खुशी का माहौल बनाए रखा। शूटिंग से ब्रेक लेकर वह पूरी तरह शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं और हर रस्म में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्तिक अपने परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से मिलते और उन्हें गले लगाते भी नजर आए, जिससे माहौल और भी भावुक और पारिवारिक हो गया।

ग्वालियर से बचपन का गहरा जुड़ाव
कार्तिक आर्यन का बचपन ग्वालियर में बीता है, इसलिए यह शहर उनके लिए बेहद खास है। स्टार बनने के बाद भी वे अक्सर अपने होमटाउन आते रहते हैं और यहां के स्ट्रीट फूड और पुरानी जगहों को एंजॉय करते हैं। शादी के अवसर पर उनका यही अपनापन एक बार फिर दिखा।
बहन के साथ ‘टॉम एंड जेरी’ जैसा रिश्ता
कार्तिक ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनका और कृतिका का रिश्ता हमेशा ‘टॉम एंड जेरी’ जैसा रहा है। बचपन में वह शरारती थे, जबकि अब उनकी बहन बेहद परिपक्व हो चुकी हैं। कार्तिक ने यह भी कहा था कि वह अपनी हर बात और हर राज अपनी बहन से साझा करते हैं, जो उनकी सबसे करीबी दोस्त भी हैं।
कार्तिक की आने वाली फिल्म
कार्तिक आर्यन जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन समीर विध्वंस कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं।धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का टीज़र नवंबर में जारी हुआ था। कहानी एक मामा के बेटे और एक ऐसी आधुनिक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो हुक-अप कल्चर से दूर रहकर पुराने जमाने जैसा रोमांस चाहती है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।





