Reporter: Himanshu Patel, Edit By: Mohit Jain
छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आज से तीन दिवसीय DG–IGP कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो गई। इस राष्ट्रीय स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल होंगे। उच्चस्तरीय उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने नवा रायपुर को कड़ी निगरानी में ले लिया है।

उच्च स्तरीय मेहमानों की मौजूदगी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सम्मेलन स्थल नवा रायपुर और IIM परिसर के बाहर पाँच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। हर लेयर में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ, राज्य पुलिस और विशेष युनिट्स लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की तैनाती
संवेदनशीलता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। सभी प्रवेश द्वारों पर तलाशी अभियान जारी है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में ड्रोन सर्विलांस भी बढ़ा दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
यह खबर भी पढ़ें: CG: प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते की जाति जांच पर विवाद तेज, आदिवासी समाज का कलेक्टर कार्यालय में छह घंटे धरना
नवा रायपुर बना छावनी, हर गतिविधि पर पैनी नजर
पूरा नवा रायपुर क्षेत्र इस समय छावनी में तब्दील दिखाई दे रहा है। मुख्य सड़कें, चौराहे और सम्मेलन स्थल के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है, ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई बाधा न आए।





