Isa Ahmad
रिज़र्व पुलिस लाइन मुरादाबाद में नारी एवं बाल उत्थान समिति, मुरादाबाद के सौजन्य से पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद सतपाल अंतिल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दोनों अधिकारियों ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिसकर्मियों को स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों ने पहुँचकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, परामर्श तथा अन्य आवश्यक चिकित्सीय सेवाएँ प्रदान कीं। सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस आयोजन में नारी एवं बाल उत्थान समिति, मुरादाबाद के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल (एडवोकेट) का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाइन परिसर में हरिशंकरी वृक्ष—पाकड़, पीपल और बरगद- का वृक्षारोपण किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कोतवाली सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्वास्थ्य परीक्षण सेवाओं का लाभ लिया। यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में एक सराहनीय और प्रभावी प्रयास सिद्ध हुआ।





