सुपर स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही वेब सीरीज़ में बतौर डॉयरेक्टर डेब्यू करने वाले है। उनका यह डेब्यू नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ से होगा। यह कहानी एक बॉलीवुड आउट साइडर की होगी। सीरीज़ का प्रोडक्शन आर्यन की मां गौरी खान करेंगी। यह प्रोजेक्ट रेड चिलीज़ और नेटफ्लिक्स का साथ में छटवां प्रोजेक्ट होगा।इससे पहले यह दोनों संस्थान मिलकर डार्लिंग, क्लास ऑफ 83, बार्ड ऑफ ब्लड जैसे कई प्रोजेक्ट साथ में कर चुके है।
आर्यन खान के डेब्यू पर शाहरूख खान ने कहा कि, ‘नेटफ्लिक्स के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए हम काफी उत्साहित है, जिसमें हम फिल्म जगत और उसमें आउट साइडर को किस तरह सफलता मिलती है, इसे एक अनोखे ढंग से दिखाने वाले है। यह अनोखा नरेटिव आर्यन और रेड चिलीज़ टीम के मेहनती लोगों की की देन है, इस पेशकश में काफी सारा प्यार, मेहनत, और मनोरंजन है’
नेटफ्लिक्स कटेंट की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल का कहना है कि, ‘नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ साथ काम कर रहे है, हम काफी रोमांचित है। यह काफी खास सीरीज़ है, जिसे आर्यन खान डॉयरेक्ट कर रहे है। आर्यन के पास काफी बोल्ड और डायनेमिक विजन है। उन्होंने एक काफी रोमांचक कहानी की गणना की है’।
वेब सीरीज़ के ऐलान के साथ ही सीरीज़ की कास्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज़ है, कुछ सूत्रों का मानना है कि, वेब सीरीज़ में शाहरूख खान भी होंगे हालांकि स्टार कास्ट को लेकर किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया है।
कैमरे के सामने आने नहीं है दिलचस्पी
सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से सभी को उम्मीद थी कि, वो भी एक्टिंग करेंगे, लेकिन आर्यन का कहना है कि, उन्हें कैमरे के सामने आने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने अपने माता पिता को पहले ही कह दिया था कि, वो फिल्में बनाना चाहते है, जिससे आर्यन का पूरा परिवार सहमत है।