देश की साढ़े पांच लाख मस्जिदों से जारी होगा आतंकवाद के खिलाफ ‘फतवा’
by: vijay nandan
सूरत: दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार बम धमाके को लेकर देशभर में प्रतिक्रिया जारी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें निर्दोष लोगों की जान गई है, जो मानवता की हत्या के समान है।

इलियासी ने कहा, “मैं इस घटना की निंदा करता हूं। यह बेहद दुखद है। निर्दोष लोगों की मौत हुई है…यह इंसानियत का कत्ल है।” उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इस मामले में मुस्लिम समुदाय के शिक्षित युवाओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।
#WATCH | Surat, Gujarat: On the Red Fort car bomb blast, Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi, Chief Imam, All India Imam Organisation, says, "I want to condemn the incident that happened. It was very unfortunate. Innocent people have lost their lives… This is a murder of humanity… What… pic.twitter.com/s3ONqVlFSr
— ANI (@ANI) November 12, 2025
इलियासी ने कहा, “हर समाज में अच्छे लोग ज्यादा होते हैं। लेकिन कुछ भटके हुए लोग पूरी कौम को बदनाम कर रहे हैं। यह चिंता की बात है कि देशविरोधी ताकतें सक्रिय हैं। इस्लाम अमन और मोहब्बत का मजहब है, यह किसी की हत्या सिखाता नहीं है। लोग गुमराह हो रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम का नाम बदनाम करने वाले आतंकी संगठनों को अल्लाह के लिए अपना रास्ता बदलना चाहिए। “जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को अल्लाह के नाम पर बदनाम करना बंद करना चाहिए। अगर वाकई अल्लाह से डरते हैं, तो ऐसे नामों से खुद को अलग करें,” इलियासी ने कहा।
उन्होंने समाज से अपील की कि सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर नफरत फैलाने वाली ताकतों का विरोध करें और देश में अमन और भाईचारा बनाए रखें।





