BY: Yoganand Shrivastva
बिहार: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार, 6 नवंबर को वोटिंग जारी रही। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कुल 42.31% वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सबसे अधिक मतदान गोपालगंज में 46.73% दर्ज हुआ, जबकि पटना में सबसे कम 37.72% वोटिंग हुई। इसके अलावा लखीसराय में 46.37%, बेगूसराय में 46.02%, मधेपुरा में 44.16%, मुजफ्फरपुर में 45.41% और समस्तीपुर में 43.03% मतदान हुआ।
RJD का आरोप और आयोग की प्रतिक्रिया
मतदान के बीच RJD ने आरोप लगाया कि उनके मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली काटी जा रही है और वोटिंग धीमी कराई जा रही है। चुनाव आयोग ने इसे निराधार और भ्रामक बताया।
पहले चरण का दायरा
पहले चरण में बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर चुनाव हो रहा है। लगभग 3.75 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं, जिनमें 10.72 लाख मतदाता पहली बार वोट डाल रहे हैं। पहले चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।
प्रमुख नेता और मतदान
इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई बड़े नेता मतदान कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में अपने दोनों बेटों के लिए जीत की कामना की। तेजस्वी यादव ने लोगों से बदलाव और नई सरकार बनाने की अपील की।
चर्चित सीटें और नए चेहरे
मोकामा सीट पर जदयू के अनंत सिंह जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे भी पहले चरण में चुनावी मैदान में हैं। महागठबंधन और एनडीए के सहयोगी दलों की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा।
सुरक्षा और निगरानी
चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बूथों पर कैमरों से निगरानी की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आयोग ने मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताया और लोगों से भागीदारी बढ़ाने की अपील की।





