राजस्थान, हरियाणा, यूपी की बसों पर रोक
दिल्ली में प्रदूषण बहुत ही खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है, प्रदूषण इस लेवल पर पहुंच चुका है कि, सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टियों का आदेश पारित कर दिया है। इसके साथ ही प्रदूषण ज्यादा न फैले इसके लिए बाहर से आने वाले व्हीकल पर भी रोक लगा दी है, जिसमें बस तथा चार पहिया वाहन प्रमुख है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन में से 32 ने एयर क्वालिटी इंडेक्स को गंभीर बताया है। बताया जाता है कि इस हवा में सांस लेना भी मुश्किल होता है। जिसको देखते हुए सरकार ने स्कूल की छुट्टियां कर दी है और ऑनलाइन क्लास लेने की हिदायत दी है। इस बीच अमेरिकी सेटेलाइट से दिल्ली की तस्वीर भी जारी हुई है। जिसमें घना स्मॉग दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर अमीरी साइंटिक्स हीरेन जेठवा ने जारी की है, तस्वीर को नासा ने भी शेयर किया है। बता दें कि हीरेन अमेरिका की मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में एरोसोल रिमोट सेंसिंग साइंटिस्ट है।
सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले पर संज्ञान
दिल्ली की बिगड़ती हवा पर कोर्ट भी संज्ञान ले चुका है। दिवाली के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से साल भर पटाखों को लेकर नियम बनाने के आदेश दिए है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने अपना काम ठीक से नहीं किया। सभी लाईसेंस धारकों को बिक्री से रोकना चाहिए था। दिल्ली बार्डर के अंदर पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। सरकार ऑनलाइन पटाखा विक्रेताओं पर भी शिकंजा कसेगी।