Maha Kumbh 2025: साफ सफाई का रखा जाएगा विशेष ध्यान, तकनीक के इस्तेमाल से सुनिश्चित की जाएगी सफाई और निगरानी

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
Maha Kumbh 2025

योगी सरकार महाकुंभ को स्वच्छ और डिजिटल महाकुंभ के रूप में प्रदर्शित करने पर खास फोकस कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शीर्ष समिति की 15वीं बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस महाकुंभ को डिजिटल और स्वच्छ महाकुंभ के तौर पर प्रदर्शित करने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं वो उठाए जाने चाहिए। पूरे शहर और कुंभ मेला क्षेत्र में डिजिटल साइनेज होने चाहिए। सफाई की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। प्रत्येक स्थान पर डस्टबिन हो, उसके साथ सफाई कर्मी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के बीच समन्वय होना चाहिए।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद तेजी से हो रहा काम
मुख्य सचिव ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि महाकुंभ को लेकर जो तैयारियां चल रही हैं वो बहुत अच्छी हैं। विपरीत परिस्थितियों और बारिश के बावजूद भी काम पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। जितने भी विभाग यहां तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं, सभी अपने कार्यों को 30 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लेंगे। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उसके विषय में भारत सरकार के साथ विमर्श किया जाएगा। उम्मीद है कि मेला की शुरुआत तक इस समस्या को हल कर लिया जाएगा। अधिक से अधिक फ्लाइट्स को ऑपरेट करने का प्रयास किया जा रहा है।

तकनीक के इस्तेमाल से सुनिश्चित हो साफ सफाई
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में हमने कुंभ के आयोजन में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। खासतौर पर स्वच्छ कुंभ को लेकर काफी काम किया गया है। पहले कुंभ शुरू होने और खत्म होने तक दुर्दशा होती थी, लेकिन अब इनोवेशन का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर स्थितियों में क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है। इस महाकुंभ को भी स्वच्छता के दृष्टिकोण से अद्भुत बनाना है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। तकनीक के इस्तेमाल से सफाई और उसकी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सफाई की यही कार्ययोजना यूरिनल्स को लेकर भी बनाई जाए। वहां पानी रुकना नहीं चाहिए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए। जहां-जहां डस्टबिन लगाए जाने हैं उन्हें सफाई कर्मी के साथ और सफाई कर्मी का वेस्ट उठाने वाली गाड़ी के साथ समन्वयन होना चाहिए। क्लीनिंग के लिए खास टीम होनी चाहिए।

प्लास्टिक फ्री महाकुंभ को करें प्रोत्साहित
उन्होंने कहा कि कोई भी नाला खुला नहीं होना चाहिए। नाले का पानी नदी में नहीं जाना चाहिए। आवश्यकता हो तो स्पेशलाइज्ड टीमों को इसमें लगाया जाना चाहिए। नालों के साथ-साथ सॉलिड वेस्ट का निस्तारण प्राथमिकता में होना चाहिए। कोई भी डस्टबिन भरा हुआ नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में जहां-जहां कम्युनिटी टॉयलेट्स हैं, वहां लोग टेबल लगाकर न बैठें। साथ ही, एंट्रेंस एरिया खाली रहना चाहिए, ताकि किसी को असुविधा न हो। सफाई कर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था जहां वो हों वहीं सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्लास्टिक फ्री महाकुंभ को प्रोत्साहित करें। दोना, पत्तल, जूट के थैले सब्सिडाइज्ड होने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसको इस्तेमाल करें। हाथ से दोना और पत्तल बनाने वालों को भी मेला क्षेत्र में स्टॉल दिलाए जाने की व्यवस्था की जाए। पेंट माई सिटी के तहत ओवरब्रिज और आरओबी पर बड़े आर्टिस्ट्स द्वारा पेंटिंग्स को लगाया जाना चाहिए।

सभी से अलग-अलग मिलकर आगे बढ़े अलॉटमेंट की प्रक्रिया
मुख्य सचिव ने कहा कि लैंड अलॉटमेंट में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने मेलाधिकारी को निर्देश दिया कि एक-एक कर लोगों से बात करें और कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में लग रहे टेंट सिटी पर उन्होंने कहा कि टेंट्स में दिया जाने वाला सामान नया होना चाहिए। कोई भी पुराना सामान न दिया जाए, ये सुनिश्चित किया जाएगा। डिजिटल कुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि डिजिटल कुंभ को प्रत्येक विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया जाए। अधिकतर लोग एप का इस्तेमाल नहीं करते, उनके लिए डिजिटल साइनेज और मल्टीलिंग्वल साइनेज लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहीं किसी भी चीज की कमी हो तो उसे तुरंत रिजॉल्व किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे हॉर्टीकल्चर का काम तेजी से पूरा कराया जाए। सड़क बनने के बाद राइडिंग क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए। इसकी थर्ड पार्टी से जांच भी कराई जाए। जिन सड़कों पर काम हो रहा है, वहां सीवेज का काम दुरुस्त कराया जाए।

10 प्रस्तावों को मिली सैद्धांतिक मंजूरी
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने मुख्य सचिव के समक्ष अनुमोदन के लिए 10 प्रस्ताव भी रखे, जिन्हें सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इसमें लोक निर्माण विभाग और सीएंडडीएस के दो-दो और नगर निगम, मेला प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, जल निगम नगरीय, सूचना विभाग और राज्य सड़क परिवहन विभाग का एक-एक प्रस्ताव शामिल रहा। इसमें प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा जनवरी में कराए जाने वाले कुंभ कॉनक्लेव के लिए 2.35 करोड़ रुपए, पर्यटन विभाग द्वारा परेड ग्राउंड में 55 प्रीमियम टेंट लगाने के लिए 3.51 करोड़, दारागंज बक्सी बांध तिराहा से दशाश्वमेध घाट तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 1.83 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पेंट माइ सिटी में बचत की धनराशि से 5 लाख स्क्वायर फीट कार्य कराने, लोक निर्माण विभाग द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में फर्नीचर एवं फर्निशिंग के लिए 3.92 करोड़, उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झूंसी में छतनाग रोड से 16 एमएलडी एवं 50 केएलडी एफएसटीपी (को-ट्रीटमेंट प्लांट) तक सीमेंट्र कंक्रीट रोड के निर्माण हेतु 2.41 करोड़, सूचना विभाग द्वारा महाकुंभ में डिजिटल साइनेज लगाने के लिए 10 करोड़, सीएंडडीएस द्वारा बक्शी बांध वेंडिंग जोन में सीसी रोड विकास के लिए 3.24 करोड़, लोक निर्माण विभाग द्वारा आईसीसीसी के रेनोवेशन के लिए 50 लाख और यूपीएसआरटीसी द्वारा अस्थाई बस स्टेशनों के निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि आवंटन को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में होगा राष्ट्रीय बालरंग समारोह का समापन

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल के इंदिरा

जेल में आदिवासी नेता की मौत, मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा

रिपोर्ट - प्रशांत जोशी काँकेर: जिले की जेल में वन पट्टा फर्जीवाड़ा

ब्लेस्ड चिल्ड्रन होम मेधावी छात्रों को देगा निशुल्क कोचिंग

REPORT- NIJAM ALI पीलीभीत। जिले के ब्लेस्ड चिल्ड्रन होम ने गरीब व

भोपाल में राष्ट्रीय बालरंग की हुई रंगारंग शुरूआत

भोपाल : भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर श्यामला हिल्स

पुतिन भारत दौरा: दूसरे दिन भारत-रूस के बीच बड़ी आर्थिक और रणनीतिक सहमतियाँ

BY: Yoganand Shrivastava रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत

मनचले की पिटाई, पुलिस समझाइश देती रही परिजन नहीं माने

Report: Sachin Khare आगर मालवा। आज सुबह करीब 9:00 बजे बड़ोद चौराहे

कोरबा के होटल में युवती की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

Report: Umesh कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल चंदेला से एक चौंकाने

झरिया के सिंह नगर स्थित कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में शुक्रवार को एक

भोपाल मेट्रो चलने को पूरी तरह तैयार

BY: Yoganand Shrivastva भोपाल: मेट्रो के प्रायोरिटी मार्ग को कमिश्नर मेट्रो रेल

खेत के टपरे पर बुजुर्ग का फंदे से लटका शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

BY: Yoganand Shrivastva सिवनी: जिले के किंदरई थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह

आरक्षक को गोली मारने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए एक दर्जन ठिकानों पर रेड

संवाददाता- प्रताप सिंह बघेल मुरैना: आरक्षक को गोली मारने वाले बदमाशो की

यूक्रेन संकट के बीच पीएम मोदी ने पुतिन से की द्विपक्षीय बैठक, शांति और सहयोग पर हुई चर्चा

BY: Yoganand Shrivastva नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा

इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से अनोखा रिसेप्शन: दूल्हा-दुल्हन ऑनलाइन जुड़े

BY: Yoganand Shrivastva कर्नाटक: हुबली में एक बेहद अनोखी घटना देखने को

55 साल बाद भी रूस में धड़कता है इस बॉलीवुड फिल्म का जादू

BY: Yoganand Shrivastva भारतऔर रूस की दोस्ती केवल कूटनीति या रक्षा सहयोग

पुतिन के भारत दौरे पर विश्व मीडिया की नजर

BY: Yoganand Shrivastva रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार वर्ष बाद गुरुवार को

भोपाल में जल्द चलेगी मेट्रो, पहले 7 दिन फ्री सफर; किराया 20 से 80 रुपए तक तय

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जल्द ही मेट्रो सिटी बनने जा रही

IND vs SA तीसरा वनडे: मैच कितने बजे से कब और कहाँ होगा, जानिए पूरी खबर

भारत और दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की वनडे श्रृंखला इस समय

रूस की रोसाटॉम ने कुडनकुलम प्लांट को भेजी न्यूक्लियर फ्यूल की पहली खेप

BY: Yoganand Shrivastva तमिलनाडु: कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के तीसरे यूनिट के

आगरा: NRI महिला से 4 हजार डॉलर की लूट

आगरा में गुरुवार देर शाम ट्रांस यमुना क्षेत्र के झरना नाले के