उत्तर प्रदेश में पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन में कराने के विरोध में प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने हल्ला बोल दिया। इस बीच पुलिस के बीच झड़प तगड़ी हो गई है। हजारों की संख्या में नाराज अभ्यर्थी यूपी लोकसेवा आयोग के ऑफिस में घुस गए हैं। पुलिस द्वारा बल प्रयोग और लाठी चार्ज कर इन अभ्यर्थियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस प्रदर्शन के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि, ‘भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी है।’
जानकारी के अनुसार बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए लोक सेवा आयोग के स्टाफ के लोग कैंपस से हटकर अलग चले गए है। अभ्यर्थियों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा प्रदर्शन जारी रहेगा।
अखिलेश यादव ने किया विरोध
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं!इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”
क्यों हो रहा है दिल्ली और प्रयागराज में प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने PCS और RO/ARO परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया था। कई अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी के इस फैसले का विरोध किया। 11 नवंबर को प्रयागराज ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश में भी कई अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में प्रदर्शन के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जब तक आयोग उनकी मांग मान नहीं लेता तब तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा।