अनोखे किरदार और ज़बरदस्त एक्टिंग से अपनी पहचान बनाने वाले आशुतोष राणा का आज जन्मदिन है। आशुतोष राणा 57 साल के हो गए है। कभी नेता बनने की चाहत रखने वाले आशुतोष अपने गुरू के कहने पर एक्टिंग फील्ड में आए। आशुतोष के गुरू ने कहा था कि, वो मुंबई जाकर महेश भट्ट से मुलाकात करें, उनके पहले काम का नाम ‘स’ से शुरू होगा।
युनिवर्सिटी में आशुतोष ने बनाई थी ‘छात्रनेता’ की छवि
आशुतोष इंटरव्यूज़ में बताते हैं कि, उन्होंने मध्यप्रदेश की सागर युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इस दौरान वो सक्रीय छात्र नेता बन गए औऱ राजनीति में ही खुद का भविष्य देखने लगे। इस दौरान उनकी मुलाकात उनके गुरू दद्दा जी से हो गई थी। उनके गुरू ने उनसे कहा था कि, तुम इसके लिए नहीं बने हो। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उनके मन में कई विचार थे लेकिन उनके गुरू ने कहा कि, बेटा अब समय आ गया है, पैशन को प्रोफेशन बनाओ, दिल्ली जाओ औऱ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लो। पहले ही प्रयास में वहां दाखिला भी मिल गया। दिल्ली से कोर्स पूरा करने के बाद गुरू ने अगला आदेश दिया कि, मुंबई जाओ, महेश भट्ट से मुलाकात करो, जो भी काम दे, खुशी से कर लो।
आशुतोष राणा की चर्चित फिल्में…
संशोधन, संघर्ष, दुश्मन, बादल, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, राज, आवारापन, सोन चिरैया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया