BY: Yoganand Shrivastva
पटना। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी दानिश चिकना (असल नाम — दानिश मर्चेंट) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई ने गोवा से गिरफ्तार किया है। उस पर देश में बड़े पैमाने पर ड्रग्स नेटवर्क चलाने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, NCB को दानिश की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद गोवा में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके दौरान उसे हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और ड्रग्स सप्लाई चैन को रिमोट तरीके से ऑपरेट कर रहा था।
दानिश चिकना का नाम इससे पहले भी कई बार सामने आ चुका है। दिसंबर 2024 में भी उसे मुंबई में ड्रग ऑपरेशन से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह कथित तौर पर मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क को मैनेज करता था।यह उसकी पहली गिरफ्तारी नहीं है। 2021 में भी NCB ने उसे ड्रग्स केस में पकड़ा था, जब उसके पास से 200 ग्राम हशीश बरामद की गई थी। उस समय उसके खिलाफ दो अलग-अलग ड्रग्स मामलों में केस दर्ज किए गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2021 में NCB ने मुंबई में एक ड्रग लैब का खुलासा किया था, जिसमें दानिश का नाम दाऊद के अन्य साथियों — चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला — की पूछताछ के बाद सामने आया था। जांच के दौरान वह राजस्थान भाग गया था। फिलहाल NCB ने दानिश को पूछताछ के लिए मुंबई लाने की तैयारी शुरू कर दी है। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह भारत में दाऊद के ड्रग सिंडिकेट को किस तरह से संचालित कर रहा था और उसके संपर्क किन-किन राज्यों तक फैले हैं।





