रिपोर्ट: सुमित कुमार मेहरा, एडिट- विजय नंदन
रायसेन: जिले के उदयपुरा क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार गायों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा नेशनल हाइवे 45 (भोपाल–जबलपुर मार्ग) पर खिरिया टोल से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने गायों को बचाने की कोशिश नहीं की और बेकाबू वाहन सीधे झुंड में घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल होकर सड़क किनारे तड़पती रहीं।

सवालों के घेरे में प्रशासन की लापरवाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उदयपुरा से गुजरने वाले हाईवे पर रोज़ाना आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके कलेक्टर और प्रशासन के आदेश सिर्फ कागज़ों में सिमटकर रह गए हैं। सरकार द्वारा गांव-गांव और नगरों में गौशालाओं का निर्माण कराया जा चुका है, फिर भी मवेशी खुले में घूमते नजर आते हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब टोल टैक्स वसूला जाता है, तो क्या टोल संचालकों की जिम्मेदारी नहीं कि वे सड़क से मवेशियों को हटवाएं?

जनता में आक्रोश, जिम्मेदार कौन?
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि या तो प्रशासन मवेशियों को गोशालाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए, या फिर टोल कर्मियों पर कार्रवाई की जाए जो सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाह हैं। स्थानीय निवासी बोले कि टोल के पास ही चार गायों की जान चली गई। जब टोल टैक्स वसूला जाता है तो रोड की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।





