Mohit Jain
मध्यप्रदेश में त्योहारी और घटनाओं से भरा दिन रहा। भोपाल से इंदौर तक धार्मिक आस्था, खेल, भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। कहीं छठ पूजा की तैयारी में श्रद्धा झलक रही है तो कहीं खेल मैदान में मुकाबले की गर्मी है। पढ़िए प्रदेश की 10 बड़ी खबरें:
1. आज से शुरू होगा सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा
भोपाल में छठ पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है। शहर के 52 घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां लाखों श्रद्धालु सूर्य उपासना में शामिल होंगे।
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, आज 3 बजे से मुकाबला
इंदौर में विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां मैच आज खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि भारत सेमीफाइनल में किस टीम का सामना करेगा।
3. रिटायर्ड आबकारी अधिकारी से फिर मिला करोड़ों का सोना
इंदौर में छापेमारी के दौरान अफसर की बेटी, बेटा और बहू के लॉकर से पौने चार करोड़ के सोने के जेवर बरामद हुए हैं।
4. दिवाली पर कचरा कैफे पर पहुंचा 12 टन कचरा
भोपाल में लोगों ने सफाई के प्रति जागरूकता दिखाई। दिवाली के बाद 12 टन कचरा जमा हुआ, जिसमें तीन टन कपड़े शामिल थे।
5. पेंट हाउस में नहीं लगा था फायर अलार्म
इंदौर में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शोरूम मालिक के फेफड़ों में कार्बन मोनो ऑक्साइड पहुंची थी। आग के दौरान फायर अलार्म न होने से हादसा बढ़ गया।
6. इंदौर में व्यापारियों ने मनाया GST उत्सव
धनतेरस पर देशभर में करीब सात हजार करोड़ का सोना बिका। इंदौर के व्यापारियों ने इसे आर्थिक मजबूती का संकेत बताते हुए जीएसटी उत्सव मनाया।
7. बिजली विभाग की रिपोर्ट पर सवाल
ग्वालियर में बिजली विभाग ने केवल 10 मिनट की कटौती की रिपोर्ट भेजी है, जबकि लोग घंटों की बिजली कटौती झेल रहे हैं।
8. 53 साल की उम्र में दौड़ेंगे MP के ‘फ्लाइंग अफसर’
भोपाल के अधिकारी चेन्नई में एशिया मास्टर्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। वे 28 देशों के एथलीट्स के साथ ट्रैक पर उतरेंगे।
9. रिटायर्ड आबकारी अफसर के दो और लॉकर में मिला सोना
इंदौर में भदौरिया के दो और लॉकर खोलने पर 3.84 करोड़ का तीन किलो सोना बरामद हुआ है। जांच एजेंसियां अभी और कार्रवाई कर रही हैं।
10. गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी राशि बढ़ाने की मांग
भोपाल में एलपीजी डिलीवरी कर्मी 29 अक्टूबर को मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। उनकी मांग है कि 6 नवंबर तक राशि न बढ़ाई गई तो वे हड़ताल पर जाएंगे।





