Mohit Jain
CCTV में दिखे संदिग्ध, पोस्ट ऑफिस एसपीएम का परिवार दिवाली मनाने गया था
ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में पोस्ट ऑफिस के शॉर्टिंग पोस्टमैन (SPM) बसंत भारद्वाज के घर से चोरों ने 38 तोला सोना, 150 ग्राम चांदी और नकद समेत लगभग 45 लाख रुपए की चोरी कर ली। यह घटना तब हुई जब पूरा परिवार दीपावली मनाने दतिया गया था। चोरी का पता परिवार के घर लौटने पर चला।

चोरी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 2:32 बजे हुई। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच की और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। थाटीपुर थाना के टीआई विपेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश जारी है।
लॉक तोड़कर तिजोरी उखाड़ी गई
एसपीएम बसंत भारद्वाज का घर अटल पार्क के पास है। परिवार दीपावली मनाने दतिया के सेवढ़ा गांव गया था। घर में लॉकिंग सिस्टम होने के बावजूद चोरों ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर तिजोरी उखाड़ ली। घर में सामान बिखरा मिला।
चोरी का विवरण

बसंत भारद्वाज ने बताया कि चोरी गए गहनों में दो बड़े हार, एक रानी हार, दो मंगलसूत्र, सोने की कंठी, 12 चूड़ियां, छह अंगूठियां, दो बेंदा, सोने की चेन, दो छोटे मंगलसूत्र, दो जोड़ी बृजबाला, एक जोड़ी झुमकी, पांच मोहर और बच्चे की जंजीर शामिल हैं। साथ ही तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी पैर पोस, दो जोड़ी बिछिया, दो चांदी की अंगूठी और 55 हजार रुपए नकद भी चोरी हुए। कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है।
CCTV फुटेज में दो संदिग्ध
फरियादी ने बताया कि चोर अलमारी में सबसे नीचे रखा सोना देखकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। CCTV फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए, जो रात 2:32 बजे रास्ते से घर की ओर आए और कुछ देर रहने के बाद चले गए। पुलिस ने घटना स्थल का फोरेंसिक जांच के लिए टीम भेजी है।





