by: vijay nandan
इंदौर: इंदौर में चल रहे किन्नर समाज के विवाद पर अब देश की पहली ट्रांसजेंडर कथा वाचक और वैष्णव अखाड़ा प्रमुख जगतगुरु हिमांगी सखी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश के कई शहरों में बांग्लादेश से आए किन्नरों की मौजूदगी की जानकारी मिल रही है, जिसकी गंभीर जांच की जानी चाहिए। हिमांगी सखी की मांग, एसआईटी गठित की जाए, अपने वीडियो संदेश में हिमांगी सखी ने कहा कि पिछले कुछ समय से विदेशी किन्नरों की गतिविधियों की खबरें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि “मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई जाए, जो यह पता लगाए कि ये किन्नर कौन हैं, कहां से आए हैं और किन लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग “समाज में भ्रम फैलाने” का काम कर रहे हैं और “कुछ कट्टरपंथी किन्नर, हिंदू किन्नरों को निशाना बना रहे हैं।”

इंदौर में गद्दी विवाद की जांच जरूरी
हिमांगी सखी ने इंदौर में गद्दी (नेतृत्व) को लेकर चल रहे विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में एक सनातनी किन्नर को जेल भेजा गया है, जबकि कई बातें अब तक सामने नहीं आई हैं। यह भी जांच का विषय है कि भारत में ऐसे लोगों को कौन समर्थन दे रहा है और इनके पीछे किसका हाथ है। सखी ने आगे कहा कि यदि जांच नहीं की गई तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगी।
पंढरीनाथ प्रकरण में तीन आरोपी फरार
इधर, इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से जुड़े किन्नर विवाद में फरार चल रहे तीन आरोपियों अक्षय कुमायूं, पंकज जैन और राजा हाशमी पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया कि तीनों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
कौन हैं जगतगुरु हिमांगी सखी?
हिमांगी सखी देश की पहली ट्रांसजेंडर हैं जिन्होंने भागवत गीता, शिव पुराण और गरुड़ पुराण की कथा वाचन कर प्रसिद्धि पाई। उनका जन्म गुजरात के बड़ौदा में हुआ था और शुरुआती जीवन मुंबई में बीता। माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और कुछ समय फिल्मों तथा टीवी कार्यक्रमों में कार्य किया। इस्कॉन मंदिर से जुड़ने के बाद उन्होंने भगवान कृष्ण की भक्ति को अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने वैष्णव किन्नर अखाड़ा की स्थापना की और 2019 में कुंभ मेले में उन्हें महामंडलेश्वर और जगतगुरु की उपाधि मिली। वे दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं, पहली बार वाराणसी से और दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ।

इंदौर विवाद का ताजा घटनाक्रम
इंदौर में किन्नर समाज में नेतृत्व को लेकर विवाद जारी है। हाल ही में एक पक्ष से जुड़ी किन्नर सपना को जेल भेजा गया, जबकि दूसरा पक्ष इसे साजिश बता रहा है। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने भी प्रशासन से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। नंदलालपुरा इलाके में आपसी विवाद के चलते 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहर पी लिया। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना को दो गुटों के झगड़े का नतीजा बताया है।

इंदौर में किन्नर समाज से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। किन्नर सपना को दूसरे दिन भी जेल में ही रहना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले में नए मोड़ लगातार सामने आ रहे हैं। मामला अब भोपाल तक पहुंच गया है, जिसमें नई एसआईटी गठित होने की संभावना है। शुक्रवार को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी कलेक्टर शिवम वर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सपना और उनके वकील सचिन सोनकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों मिलकर उन्हें और उनके अनुयायियों को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।