नटवरलाल को ठगी का बादशाह माना जाता है, कहा जाता है कि ठगी करने में उसे महारथ हासिल थी। लेकिन अब धीरे-धीरे
लोग नटवरलाल को भी मात देते नजर आ रहे है। अब महिलाएं भी नटवरलाल के नक्शे कदमों पर चलने लगी है। महिलाओं ने भी
ठगी के नए-नए गुण सीख लिए है। देश में अलग-अलग जगहों से ठगी की रोचक खबरें सामने आती ही रहती है, अब उत्तरप्रदेश
के लखनऊ से भी एक मामला सामना आया है, जहां एक महिला ने बिजनेसमैन की पत्नियों से करोड़ोें की ठगी कर ली। ठगी की रकम से महिला लक्जरी लाइफ स्टाइल भी जीती है।
किट्टी पार्टी में महिलाओं को बुलाकर झांसे में लेती थी लेडी ठग
रश्मि नाम की महिला खुद को आईएएस की पत्नी बताकर बिजनेसमैन की पत्नियों से मेलजोल बढ़ाती थी, उसके बाद आए दिन किट्टी पार्टी में महिलाओं को बुलाकर उन्हें म्यूचुअल फंड के नाम पर इन्वेस्ट करने का झांसा देती थी। इस तरह लेडी ठग ने महिलाओं से 1.5 करोड़ रूपए ठग लिए।
आलीशान कोठी पांच महंगी कारें
पुलिस की जांच में सामने आया कि रश्मि सिंह कई और महिलाओं से भी पैसे ठग चुकी है। उसकी इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में कोठी है। घर में करीब पांच महंगी कारें हैं। वह बिजनेसमैन की पत्नियों से दोस्ती गांठती थी। धीरे धीरे जान पहचान बनाकर किटी पार्टी का आयोजन करती थी। रश्मि ने महिलाओं के पैसे को म्यूचुअल फंड में लगाने का झांसा दिया।
महिला पर ठगी का मामला दर्ज
डीसीपी नार्थ जोन आरएन सिंह ने बताया कि महिला ठग रश्मि ने किट्टी पार्टी में 10 महिलाओं को जोड़ रखा था। सभी महिलाओं
से म्यूचुअल फंड के नाम पर पैसे ठगे है, जब पीड़ित महिला पैसे मांगती तो ठग आत्महत्या करने की धमकी देती। फिलहाल पुलिस
मामले की जांच कर रही है।